छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को दे रहा और ज्यादा सुविधा - रेल सेवा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल सुविधा बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत अब यात्रियों को दुर्ग छपरा स्पेशल ट्रेन में 2 स्लीपर स्थायी कोच की सुविधा मिलेगी.

raipur railway station
रेलवे स्टेशन

By

Published : Dec 2, 2020, 1:55 PM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग छपरा स्पेशल ट्रेन में 2 स्लीपर स्थायी कोच लगाने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग भोपाल स्पेशल ट्रेन में एक स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 05160/05159 दुर्ग छपरा स्पेशल ट्रेन में 2 स्लिपर स्थाई कोच की सुविधाएं 10 दिसंबर 2020 तक दी जा रही है.

रेल यात्रियों की सुविधा और मार्ग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03288/03287 राजेंद्र नगर दुर्ग राजेंद्र नगर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन राजेंद्र नगर से 31 दिसंबर और दुर्ग से 2 जनवरी 2021 तक किया गया. यह गाड़ी संख्या 03288 राजेंद्र नगर दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में यह गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग राजनगर पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगी.

पढ़ें- रायपुर: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इन ट्रेनों के समय में हो रहा आंशिक बदलाव

भारतीय रेलवे द्वारा किसानों को मदद करने और देश भर में कृषि उत्पादों की तेज ढुलाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाया है. रेल प्रशासन किसान रेल चला रहा है. रेल द्वारा तेज परिवहन से उपज नष्ट होने से बचेगी. साथ ही मजबूत सड़क परिवहन के साधन न होने और उपज खराब होने के कारण होने वाली क्षति से भी किसानों को राहत मिलेगी.


28 अक्टूबर से जारी है किसान रेल
रेल बोर्ड के निर्देश को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कृषि और बागवानी उत्पादों को ले जाने के लिए छिंदवाड़ा और हावड़ा के मध्य एक फेरे के लिए 28 अक्टूबर 2020 को किसान रेल चलाई गई थी. इसी कड़ी में पूर्व में चलाई गई किसानों को मिले अच्छे प्रतिशत को देखते हुए पूर्व 2 दिसंबर 2020 को छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए और 3 दिसंबर 2020 को हावड़ा से छिंदवाड़ा के लिए 00883/00884 किसान रेल चलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details