रायपुर: मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक महिला को मंगलवार शाम को तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पेट में सूजन और पीलिया पाया गया. अस्पताल में कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट भी पॉजिटिव आया. डॉक्टर ने महिला को अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया. बुधवार सुबह महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चा जीवित था, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक थी. तमाम कोशिश के बाद भी आधे घंटे में बच्चे ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: मेकाहारा में मानवता शर्मसार, बारिश में पड़ा रहा शव, कर्मचारियों ने छूने से किया इंकार
परिजनों ने बताया कि महिला की स्थिति नाजुक होने की वजह से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. रात में उसे स्लाइन चढ़ाई गई. बोतल गुरुवार सुबह खत्म हुई. दूसरी बोतल चढ़ाई गई, तभी महिला के पति की नजर बोतल पर पड़ी. बोतल की डेट 3 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी. परिजन तत्काल महिला को निजी अस्पताल ले गए.
पढ़ें: EXCLUSIVE: राजधानी के मेकाहारा में भर्ती मरीज का बड़ा आरोप- 'अस्पताल ने भगवान भरोसे छोड़ा'