रायपुर:जिले में कोरोना के केस पहले से थोड़े कम हुए हैं, लेकिन अब भी रोजाना कई मामले सामने आ रहे हैं. लगातार मिल रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. शासन-प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को संक्रमण से बचाने और जागरूक करने की कोशिश की जा रही है, बावजूद इसके संक्रमण लगातार फैल रहा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 हजार 604 तक पहुंच चुका है. इनमें से ज्यादातर मौत का कारण कोरोना की जांच में लापरवाही बरतना और देरी से जांच करवाना है.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही है. चिकित्सक सर्दी, खांसी, बुखार, थकान जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच की सलाह देते हैं. डेथ ऑडिट के रिव्यू में ये बात सामने आई है कि लोग कोरोना की जांच करवाने से बच रहे हैं और सतर्कता नहीं बरत रहे हैं, जिसके कारण कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा ही एक मामला महासमुंद से भी सामने आया है. यहां कोरोना के लक्षण होने के बाद भी इलाज में देरी होने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई.