रायपुर :सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को बजट पेश किया. भाजपा इसे हवाहवाई बता रही है लेकिन कांग्रेस नेता इस बजट की तारीफ कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि '' सभी वर्गों को जोड़ता हुआ बजट है. यह कोशिश की गई है कि ज्यादा से ज्यादा डिमांड को पूरा किया जा सके." कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि ''1 लाख 21 हजार करोड़ के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. बेरोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी, निराश्रित , कोटवार , पटेल , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, रसोईया, सफाई कर्मचारी सभी वर्गों के हितों का फैसला हुआ है. विपक्ष के समझ में ही कुछ नहीं आया कि इतनी सारी घोषणाएं कैसे हो गई.''
विपक्ष ने बताया मूर्ख बनाने वाला बजट :विपक्ष ने इस बजट को निराशाजनक बताया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ''पिछले 2 साल के बजट की घोषणाओं का काम अबतक शुरू नहीं कर पाए, अब तो इस सरकार की अवधि 6 महीने बची है.'' अजय चंद्राकर ने कहा कि ''होली है होली में मूर्ख बनाते हैं. मूर्ख सम्मेलन होता है. छत्तीसगढ़ की जनता के लिए यह मूर्ख सम्मेलन वाला बजट है. किसी वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है.'' बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''जनता के विश्वास को तोड़ने वाला बजट है. मुख्यमंत्री ने 4 साल में जनता का विश्वास नहीं जीता अब वह क्या विश्वास जीतेंगे.''