रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अब अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है. इस बजट को लेकर तमाम सेक्टर के लोगों को खासी उम्मीदें हैं. वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में जहां देशभर में मंदी के हालात चल रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल सेक्टर देशभर के दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी अच्छी स्थिति में है. ऑटोमोबाइल सेक्टर के लोगों का मानना है कि किसानों को मिलने वाले पैसे से बाजार में रौनक है, जिसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर के खरीदी बिक्री पर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है.
अब नए बजट को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर के तमाम लोगों ने ETV भारत से खास बातचीत की. ऑटोमोबाइल सेक्टर के एसोसिएशन के बोर्ड मेंबर कैलाश खेमानी ने बताया कि 'छत्तीसगढ़ में सरकार की नीतियों के कारण बाजार में खासा रुझान बना हुआ है. अब यही अपेक्षा है कि सरकार अपने स्तर से आरटीओ और रजिस्ट्रेशन जैसे जरूरी कामों में ट्रांसपरेन्सी लाकर लोगों को एक बड़ी राहत दे सकती है'.
आरटीओ रजिस्ट्रेशन के आधार पर हुआ था सर्वे
ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर देशभर के आरटीओ रजिस्ट्रेशन के आधार पर हुए इस सर्वे में यह बात सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में सभी प्रकार के वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 13 फीसदी तक वृद्धि हुई है, जो कि देशभर के दूसरे राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इस सर्वे के आधार पर अब इस साल भी यह माना जा रहा है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में छत्तीसगढ़ में और भी अधिक संभावनाएं बढ़ेंगीं.