रायपुर:कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन होने पर जरूरी सेवाओं के लिए रेलवे की विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों का विस्तार किया गया है. इनकी अवधि भी बढ़ा दी गई है. बता दें कि आवश्यक वस्तु जैसे खाद्य सामग्री, दवा, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, तेल आदि की उपलब्धता के लिए रेलवे द्वारा पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की एक विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक किया जा रहा था. जरूरी सामान भेजने वालों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों की परिचालन अवधि का विस्तार किया जा रहा है. अब ट्रेन 31 दिसंबर 2020 तक चलाई जाएगी.
पढ़ें- आय बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने किया बीडीयू का गठन, आम जनता को भी मिलेगा लाभ
इतवारी-टाटानगर के बीच विशेष पार्सल ट्रेन
00881/00882 इतवारी-टाटानगर, टाटानगर-इतवारी के बीच विशेष पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन इतवारी से 31 दिसंबर 2020 तक हर दिन और टाटानगर से 31 दिसंबर 2020 तक हर दिन चलेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज दोनों दिशाओं से गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशन में दिया गया है.
मुंबई-शालीमार-मुंबई पार्सल ट्रेन
00113/00114 मुंबई-शालीमार-मुंबई पार्सल ट्रेन मुंबई से 31 दिसंबर 2020 तक हर दिन और शालीमार से 31 दिसंबर 2020 तक हर दिन चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर स्टेशन में दिया गया है. इस गाड़ी में एक वीपी दुर्ग में शालीमार के लिए जोड़ा जाता है.
पढ़ें- बिलासपुर: देश की लॉन्ग हॉल ट्रेन 'सुपर एनाकोंडा' का परिचालन, SECR ने बनाया कीर्तिमान
पोरबंदर-शालीमार-पोरबंदर पार्सल ट्रेन
00913/00914 पोरबंदर-शालीमार-पोरबंदर पार्सल ट्रेन पोरबंदर से 31 दिसंबर 2020 तक हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शालीमार से 31 दिसंबर 2020 तक हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार को चलेगी. इस गाड़ी का स्टॉपेज दोनों दिशाओं में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर स्टेशनों में दिया गया है. इस ट्रेन में एक वीपी दुर्ग में शालीमार के लिए जोड़ा जाता है.