रायपुर :प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की संख्या कम होती नजर आ रही है. वहीं अब स्थिति सामान्य होती देख रेलवे की ओर से गाड़ियों का विस्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02905/02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन एवं 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब आगामी आदेश तक जारी रहेगा.
गाड़ियों के परिचालन में किया गया विस्तार
• गाड़ी संख्या 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन, जो अभी 29 अगस्त 2021 तक चल रही है, इसका परिचालन 5 सितंबर 2021 से अगले आदेश तक जारी रहेगा.
• गाड़ी संख्या 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त 2021 तक चल रही है. इस गाड़ी का परिचालन 7 सितंबर 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा.