छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: स्कूली बच्चे ने बनाई हाइटेक सोलर साइकिल - रायपुर एग्जीबिशन

NSS की स्थापना दिवस पर रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है. जिसमें कई स्कूली छात्र-छात्राएं अपना जौहर दिखा रहे हैं.

हाइटेक सोलर साइकिल

By

Published : Sep 24, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 11:43 PM IST

रायपुर: NSS स्थापना दिवस के दौरान दीनदयाल ऑडिटोरियम में एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है, जहां विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे अपना जौहर दिखा रहे हैं.

रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में एग्जीबिशन का आयोजन

स्कूली बच्चों ने अपने स्तर पर कई नायाब खोज और अविष्कार किए हैं. जिसका वे इस एग्जीबिशन में प्रदर्शन कर रहे हैं.

सोलर साइकिल का आविष्कार
गुजराती इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के एक बच्चे ने सोलर साइकिल का अविष्कार किया है. जिसमें हाईटेक कारों की तरह सिक्योरिटी सिस्टम भी लगा है. इसके साथ ही कैमरा, फैन, सेंसर सहित सोलर पैनल और कई आधुनिक उपकरण लगाये गए हैं.

पढ़ें- हनीट्रैप मामला: 'सत्य उजाकर होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

हनिकारक कीटों पर भी हो रहा है रिसर्च
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे छात्र ने बताया कि कीड़ों से फसल को बचाने के लिए वे रिसर्च कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फसलों को हानिकारक कीट से बचाने के लिए वे लोग एक कीट पर रिसर्च कर रहे हैं. सचिन ने बताया कि वे जिस कीड़े पर रिसर्च कर रहे हैं, वे ऐसे कीड़े को खा जाता है और फसल को नुकसान नहीं पहुंचाता है.

Last Updated : Sep 24, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details