रायपुर: राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 15 फरवरी से पुस्तक मेला चल रहा है. इस पुस्तक मेले में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पुस्तक प्रेमी, साहित्यकार, कलाकार सहित कई लोग रायपुर आ रहे हैं.
इसी कड़ी में रविवार को रायपुर के पुस्तक मेला में शामिल होने के लिए मशहूर अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता रायपुर पहुंचे हैं. बता दें कि राजेन्द्र गुप्ता, चंद्रकांता, चिड़ियाघर जैसे अन्य TV सीरियलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ETV भारत से खास बातचीत के दौरान राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 'आज फिल्मों का स्तर काफी गिर गया है. आज फिल्में कमर्सलाइज हो गई है. सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्में बनाई जाती है. 1960 के दशक में जो फिल्में बनाई जाती थी वो लोगों के जीवन पर महत्पूर्ण छाप छोड़ती थी. लेकिन आज सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही फिल्में बनाई जाती है.
'दूरदर्शन का भी हो गया व्यवसायीकरण'