छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंटरनेट और वेब सीरीज ने दर्शकों को दी मनोरंजन की आजादी : राजेन्द्र गुप्ता - पुस्तक मेला

रायपुर पुस्तक मेले में अभिनेता राजेंद्र गुप्ता ने शिरकत की है. इस मौके पर ETV भारत ने उनसे खास बातचीत की है.

Exclusive talk with TV artist Rajendra Gupta in raipur
राजेन्द्र गुप्ता से खास बातचीत

By

Published : Feb 23, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 5:15 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 15 फरवरी से पुस्तक मेला चल रहा है. इस पुस्तक मेले में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पुस्तक प्रेमी, साहित्यकार, कलाकार सहित कई लोग रायपुर आ रहे हैं.

अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता से खास बातचीत

इसी कड़ी में रविवार को रायपुर के पुस्तक मेला में शामिल होने के लिए मशहूर अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता रायपुर पहुंचे हैं. बता दें कि राजेन्द्र गुप्ता, चंद्रकांता, चिड़ियाघर जैसे अन्य TV सीरियलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ETV भारत से खास बातचीत के दौरान राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 'आज फिल्मों का स्तर काफी गिर गया है. आज फिल्में कमर्सलाइज हो गई है. सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्में बनाई जाती है. 1960 के दशक में जो फिल्में बनाई जाती थी वो लोगों के जीवन पर महत्पूर्ण छाप छोड़ती थी. लेकिन आज सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही फिल्में बनाई जाती है.

'दूरदर्शन का भी हो गया व्यवसायीकरण'

उन्होंने कहा कि 'दूरदर्शन अपने आप को 1995 तक कमर्सलाइज होने से बचाती आई. पर जब से सेलेटाइट आया तब से टेलीविजन में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं'

'इंटरनेट और वेब सीरीज ने दी दर्शकों को मनोरंजन की आजादी'

इंटरनेट, मोबाइल और वेब सीरीज के दौर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है. पहले आप परिवार के साथ अपने पसंद का प्रोग्राम नहीं देख सकते थे लेकिन इंटरनेट और और वेब सीरीज ने प्रत्येक व्यक्ति को ये आजादी दी है कि वह अपने पसंद के प्रोग्राम कहीं भी और कभी भी देख सके.

'सैंकड़ों किरदार अभी और निभाना चाहता हूं'

राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 'उन्होंने कई किरदारों को जिया है कई किरदारों को निभाया है लेकिन अब भी ऐसे सैंकड़ों किरदार है जो वो निभाना चाहते है'.

Last Updated : Feb 23, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details