छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव पुस्तक मेले में लेखक नवीन चौधरी से खास बातचीत

छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. आयोजन टॉपर्स एजुकेशन सोसायटी की ओर से किया गया है.

नवीन चौधरी से खास बातचीत
नवीन चौधरी से खास बातचीत

By

Published : Feb 17, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 5:50 PM IST

रायपुर: राजधानी के बीटीआई ग्राउंड में छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. आयोजन टॉपर्स एजुकेशन सोसायटी की ओर से किया गया है. इसमें देशभर के जाने-माने प्रतिष्ठित साहित्यकार और लेखक शामिल हुए. इस दौरान चर्चित लेखक नवीन चौधरी ने ETV भारत से खास बातचीत की है.

नवीन चौधरी से खास बातचीत

प्रतिष्ठित साहित्यकारों और कला प्रेमियों की मौजूदगी में साहित्य और समाज पर परिचर्चा का दौर भी चल रहा है. परिचर्चा में देशभर के चर्चित साहित्यकार और कलमकार ने भाग लिया है. छात्र राजनीति पर आधारित जनता स्टोर जैसी किताब के चर्चित लेखक नवीन चौधरी भी इस परिचर्चा में शामिल हुए.

मुद्दों पर रखी राय

ETV भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने देश में छात्र राजनीति को लेकर चल रहे खेल पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि युवा ही देश में बदलाव कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने JNU में चल रहे आंदोलन के बारे में भी बात की. उन्होंने लोगों से मिलने और किताबें पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि किताबें पढ़ें, लोगों से मिले और ऑब्जर्व करें.

मेले में शामिल हो रहे हैं साहित्यकार और पुस्तक प्रेमी

इस साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय पुस्तक मेले का लुत्फ उठाने प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से साहित्यकार और पुस्तक प्रेमी पहुंच रहे हैं. यहां पुस्तक प्रेमी की रूचि के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध हैं. इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जा रही है, जिसमें साहित्य, नाट्य, फिल्म और संगीत जगत से जुड़ी हस्तियां प्रस्तुति देने पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Feb 17, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details