रायपुर:इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में छत्तीसगढ़ के सफाईकर्मी हाथों में झाड़ू लिए गीत गाते नजर आ रहे हैं. सभी सफाईकर्मी की आवाज और कला की तारीफ कर रहे हैं. ये सफाईकर्मी रायपुर के राकेश दीप हैं. वह अक्सर मोहम्मद रफी और मुकेश के गीत गुनगुनाते रहते हैं. राकेश काम के दौरान गाना गा रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. अब ये वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. ईटीवी भारत ने राकेश दीप से खास बातचीत की. आईए जानते हैं कि राकेश दीप कैसे बगैर किसी सहयोग और संसाधन के गीत गा रहे हैं...
सवाल:आपका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्या कहेंगे?
जवाब:मुझे जानकरी मिली है कि मेरा वीडियो वायरल हो रहा है. लोग उसे पसंद कर रहे हैं. मुझे अच्छा लग रहा है.
सवाल: आप सफाईकर्मी हैं, इसके अलावा भी आप कुछ करते हैं?
जवाब:मैं रायपुर नगर निगम में सफाई कर्मी हूं. सड़कों पर सफाई करता हूं. 2033 में मेरा रिटायरमेंट हो जाएगा. मैं जब काम कर रहा था, तो कुछ लोगों ने कहा कि गाना सुनाओ. झाड़ू लगाते हुए मैंने गाना सुना दिया. अब यही वीडियो वायरल हो रहा है.
- Raipur : गीत गाते हुए सफाईकर्मी का वीडियो वायरल
- Janjgir Champa News: शराब पीने के बाद आर्मी जवान सहित 3 की मौत, दो दिन पहले हुई थी शादी
- Raipur News: रेणु जोगी अस्पताल में भर्ती, अमित जोगी ने किया दुखभरा ट्वीट
- छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, तैयारियां पूरी
सवाल: आप गाना कब से गा रहे हैं. गाने का शौक आपको कब से है?
जवाब:हमारे दादा, बुजुर्ग मोहल्ले में कीर्तन गाते थे. घर के पास ही राधेकृष्ण मंदिर है. वहां भजन मंडली में सभी गाते थे. मैंने भी गाना सीख लिया.