रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा जारी है, दो महीने बाद 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार ने घरेलू विमान सेवा को मंजूरी दी थी. इस फैसले के बाद कोरोना वायरस संक्रमण और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ETV भारत की टीम एयरपोर्ट पहुंची और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान हमने पाया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एयरपोर्ट में अच्छे इंतजाम किए गए हैं. हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है, जिसके लिए नई सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि सुरक्षा के मद्दनेजर जो निर्देश दिए गए हैं उन नियमों का पालन किया जा रहा है.
बीते 2 सप्ताह की बात करें, तो दूसरे सप्ताह में पहले सप्ताह के मुकाबले 36% ज्यादा उड़ानें रायपुर आई वहीं 40% ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की है. पहले हफ्ते में कुल 66 फ्लाइट्स रायपुर आईं और रवाना हुईं, जिसमें कुल 5,984 यात्रियों ने यात्रा की थी. रायपुर आने वाले पैसेंजर्स की संख्या 3,838 रही, वहीं जाने वाली पैसेंजर की संख्या 2,056 थी. दूसरे हफ्ते में कुल 90 फ्लाइटों का रायपुर से संचालन हुआ है. जिसमें कुल 8,245 यात्रियों ने यात्रा की है. जिसमे रायपुर आने वाले पैसेंजर्स की संख्या 4,921 रही, वहीं जाने वाली पैसेंजर की संख्या 3324 थी.