रायपुर :कांग्रेस ने अपने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी है. पार्टी ने रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे को रायपुर से प्रत्याशी घोषित किया है. दुबे ने ईटीवी भारत से खास बात-चीत करते हुए कई अहम मुद्दे पर खुलकर बात की साथ ही पूर्व भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए.
प्रमोद दुबे ने कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया सहित पूरी पार्टी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल के नेतृत्व में हमने राज्य में सरकार बनाई. सरकार ने अपने सारे वादे को पूरे करते हुए 70 दिन में 70 काम कर दिखया है.
विधानसभा चुनाव में नहीं मिला था टिकट
विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि, 'ये सारी अफवाहें हैं. इसमें कोई सच नहीं है. मेरी इतनी हैसियत नहीं है कि मैं पार्टी के फैसले से इंकार करूं. पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैंने निभाया है.'
नहीं हुए विकास कार्य
मेयर ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'पिछले पांच सालों में विकास के किसी मुद्दे पर बात नहीं की गई. बीते सालों में विकास के कोई कार्य नहीं किए गए हैं. सिर्फ विवादित बयानबाजी हुई है. आम आदमी के मुद्दे को छुआ तक नहीं गया. इसे लेकर जनता में काफी रोष है.'
जनता करेगी फैसला
रायपुर के वर्तमान सांसद रमेश बैस के कार्यकाल को लेकर प्रमोद दुबे ने कहा कि, 'सांसद के कामों का फैसला जनता लोकसभा चुनाव में तय करेगी. मेरे सारे कार्यों को जनता देख रही है. प्रमोद दुबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पूरा एक्शन प्लानिंग तय किया जाएगा. लोगों से पूछ कर सारे विकास कार्य की प्राथमिकता तय की जाएगी.'