छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केके ध्रुव EXCLUSIVE: 'अब बीमारी के साथ-साथ जनता की समस्याओं का भी होगा इलाज' - मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की जीत

छत्तीसगढ़ में एकमात्र सीट मरवाही विधानसभा पर हुए उपचुनाव पर पूरे प्रदेश की नजर थी. आखिरकार मरवाही में कांग्रेस को विशाल जीत मिली है. मरवाही के उपचुनाव में कांग्रेस के डॉ केके ध्रुव ने 38 हजार से ज्यादा मतों से जीत का परचम लहराया है. इस जीत को लेकर नवनिर्वाचित विधायक डॉ केके ध्रुव ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

kk dhruv
नवनिर्वाचित विधायक डॉ केके ध्रुव

By

Published : Nov 11, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 8:26 PM IST

रायपुर: मरवाही के महासमर में आखिरकार कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णकांत ध्रुव ने बीजेपी के डॉक्टर गंभीर सिंह को करीब 38 हजार 132 वोटों से मात दी है. केके ध्रुव ने जीत के बाध ETV भारत से खास बातचीत की और कहा कि वे पहले बीमारी का इलाज करते थे, अब समस्या का भी इलाज करेंगे.

नवनिर्वाचित विधायक डॉ केके ध्रुव ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की

डॉक्टर केके ध्रुव ने लंबे वक्त तक मरवाही में ही लोगों का इलाज किया है. मरवाही क्षेत्र में वे लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों से सीधे तौर पर जुड़े रहे हैं. अब उन्हें मरवाही की जनता ने भरपूर भरोसा देकर विशाल जीत दिलाई है. इसे लेकर हमने जब उनसे पूछा गया कि वो किस तरह से अब लोगों की नब्ज पकड़ेंगे, तो इस पर केके ध्रुव ने जवाब दिया कि डॉक्टर के तौर पर पहले बीमारी का इलाज करते थे, अब जनता का प्रतिनिधि बनने के बाद बीमारी के साथ उनकी समस्या का भी इलाज किया जाएगा.

लोगों तक पहुंचाई अपनी बात: ध्रुव

उपचुनाव में हुई चुनौती को लेकर केके ध्रुव ने बताया कि एक डॉक्टर के तौर पर वे जनता के बीच हमेशा रहे हैं. चुनाव के दौरान वे विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए इसलिए जनता तक अपनी बात पहुंचाना ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं रहा.

जनता ने विकास पर लगाई मुहर
डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मरवाही की जनता ने तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप के बीच में विकास पर मुहर लगाई है. जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने आम जनता, किसान, महिलाओं, युवाओं सभी वर्गों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रही है. प्रदेश में किसान खुशहाल हो रहे हैं, पेंड्रा गौरेला मरवाही को नया जिले बनाने की सौगात दी गई है. इन तमाम चीजों को लेकर मरवाही की जनता ने विकास पर मुहर लगाई है.

पढे़ं- जोगी जी के रहते कोई कांग्रेसी बढ़ ही नहीं पाया, मरवाही ने केके ध्रुव को अपना बना लिया'

जनता और पार्टी के उम्मीदों पर उतरूंगा खरा

केके ध्रुव ने कहा कि मरवाही उपचुनाव पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर लड़ा गया है. चुनाव जीतने के बाद पार्टी और जनता की उम्मीदों को लेकर ध्रुव ने कहा कि जनता का जनादेश मिला है, भारी बहुमत से जीत हुई है तो उनका पूरा फोकस क्षेत्र के विकास में होगा. ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे. आने वाले दिनों में वे चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे. मरवाही की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर बुनियादी चीजों में किसी तरह की कोई तकलीफ न हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी आलाकमान ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर मैं 100 फीसदी खरा उतरुं यही मेरी कोशिश होगी. सरकार के तमाम विकास कार्यों और योजनाओं का मरवाही की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले यही मेरी कोशिश होगी.

Last Updated : Nov 12, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details