रायपुर: संसद में 1 फरवरी को आम बजट पेश होने वाला है. खासतौर पर कोरोना काल में पूरे देश को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. प्रदेश के खाद्य एंव सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत ने आने वाले बजट को लेकर ईटीवी भारत से चर्चा की. उन्होंने चर्चा में साफ कर दिया है कि केंद्रीय बजट चाहे जैसा हो, छत्तीसगढ़ का बजट लोगों की आशाओं के अनुरुप होगा.
सवाल - राज्य सरकार का बजट तैयार हो रहा है आपसे मुख्यमंत्री ने आपके विभाग को लेकर बात की है. आप इस बजट में अपने विभाग के लिए किस तरह के खास प्रावधान की मांग की है
जवाब - भगत ने कहा कि आगामी दिनों में राज्य सरकार के आने वाले बजट में सबकी आवश्यकताओं का ख्याल रखा गया है. सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है. बजट आएगा तो आप देखेंगे कि यह काफी लोगों के आशाओं के अनुरूप रहा. लेकिन अभी सब बताना संभव नहीं है.