छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आम बजट में खाद्य योजनाओं का विस्तार होना चाहिए- अमरजीत भगत

प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आम बजट और छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर ईटीवी भारत से चर्चा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.

By

Published : Jan 29, 2021, 7:58 PM IST

minister amarjeet bhagat
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

रायपुर: संसद में 1 फरवरी को आम बजट पेश होने वाला है. खासतौर पर कोरोना काल में पूरे देश को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. प्रदेश के खाद्य एंव सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत ने आने वाले बजट को लेकर ईटीवी भारत से चर्चा की. उन्होंने चर्चा में साफ कर दिया है कि केंद्रीय बजट चाहे जैसा हो, छत्तीसगढ़ का बजट लोगों की आशाओं के अनुरुप होगा.

आम बजट पर मंत्री अमरजीत भगत से बातचीत

सवाल - राज्य सरकार का बजट तैयार हो रहा है आपसे मुख्यमंत्री ने आपके विभाग को लेकर बात की है. आप इस बजट में अपने विभाग के लिए किस तरह के खास प्रावधान की मांग की है

जवाब - भगत ने कहा कि आगामी दिनों में राज्य सरकार के आने वाले बजट में सबकी आवश्यकताओं का ख्याल रखा गया है. सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है. बजट आएगा तो आप देखेंगे कि यह काफी लोगों के आशाओं के अनुरूप रहा. लेकिन अभी सब बताना संभव नहीं है.

पढ़ें- अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, 2021-22 में 11.5% की वृद्धि का अनुमान

सवाल - केंद्र सरकार के बजट से आपको कितनी उम्मीद है और कोई खास मांग जो आप केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ के लिए करना चाहते हैं.

जवाब - भगत ने कहा कि यह केंद्र सरकार की अपनी प्राथमिकता होती है. अगर हम मांग भी करेंगे तो शायद कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन फिर भी केंद्र सरकार को खाद्य विभाग में एपीएल, बीपीएल राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना की सुविधाओं का विस्तार करना चाहिए. अभी केवल चावल ओर शक्कर ही बंट रहा है. उसमें अन्य चीजों को भी शामिल करना चाहिए. भगत ने कहा कि मोदी सरकार ने बोला था अच्छे दिन आएंगे, उन्हें बजट में अच्छे दिन महसूस कराना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details