शिमला: देशभर में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने महामारी विसेषज्ञ पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लोगों को अपने आहार में भी बदलाव करना होगा.
ओमेश भारती ने कहा कि बेहतर इम्यूनिटी के लिए सीजनल फल और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन डी और सी को अपने भोजन में शामिल करने से कोरोना से बचा जा सकता है.
ओमेश भारती ने कहा कि भारत सरकार ने जो शुरू के दो महीने में लॉकडाउन लगाया था, उससे प्रशासन को अपनी तैयारियां पूरी करने के लिए काफी समय मिल गया. जिससे देश और प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने में मदद मिली. अब केस बढ़ने पर उपचार में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी.