अहमदाबाद: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस हाईकमान ने पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है. मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए गुजरात के दौरे पर हैं. लगातार दो दिनों तक वे गुजरात के वरिष्ठ नेताओं, जिला पंचायत नेताओं, जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से मिले और चर्चा की. अहमदाबाद में ETV भारत से स्थानीय चुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने खास बातचीत की.
सवाल-किन मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है ?
जवाब- प्रदेश प्रभारी,पीसीसी चीफ, विधायक सभी ने मिलकर जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष से मिलकर रणनीति तैयार की है. बीजेपी की गलतियों को जनता तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. नीचे संगठन तक पदाधिकारियों से बातचीत की गई है. बीजेपी की रणनीति को देखते हुए हम अपनी रणनीति तैयार करेंगे.
सवाल- छत्तीसगढ़ मॉडल के अनुसार गुजरात में भी चुनाव लड़ेंगे?
जवाब- निकाय चुनाव में ये बात रखी जाएगी कि छत्तीसगढ़ में जो काम किए गए उसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. जनता का समर्थन मिला तो यहां भी वे काम किए जाएंगे.