रायपुर:नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस भवन में कई महत्वपूर्ण बैठकें हुई. ETV भारत से खास बातचीत में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया बताया कि आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों का किस तरह से चयन होगा और चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति होगी.
निकाय चुनाव में बड़े नेताओं की दावेदारी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यहां फ्री स्टाइल है. जो भी लाड़ना चाहता है दावेदारी पेश कर सकता है, फिर वह बड़ा हो या छोटा. हमारे लिए जो पार्षद चुनकर आएगा वह महत्वपूर्ण होंगे. सबसे पहले चुनाव तो पार्षद का ही होगा. उसके बाद अध्यक्ष और महापौर की बारी होगी.
कांग्रेस बैकफुट पर नहीं: डहरिया
2500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के मामले पर कांग्रेस के बैकफुट पर आने का असर नगरीय निकाय चुनाव पर पड़ने की बात पर डहरिया का कहना था कि कांग्रेस धान के समर्थन मूल्य पर बैकफुट पर नहीं है. हम 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य देंगे. हम तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से पूछना चाहते हैं कि उनको 1815 में धान बेचना है या 2500 में बेचना है.