छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने सब कुछ दिया फिर भी पद और कद के लिए सिंधिया ने छोड़ी पार्टीः रविंद्र चौबे

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर ETV भारत ने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे से खास बात की. जिसमें रवींद्र चौबे ने कहा कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वॉइन करने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होने वाला है'.

exclusive interview of ravindra choubey about Jyotiraditya Scindia in raipur
सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर रविंद्र चौबे का बयान

By

Published : Mar 12, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 2:56 PM IST

रायपुर: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है, जहां सिंधिया ने अपनी प्रेस वार्ता में कांग्रेस को जनता से दूर बताया तो वहीं कांग्रेस नेता सिंधिया के फैसले को निराशा के कारण लिया गया फैसला बता रहे हैं. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वॉइन करने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.

सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर रविंद्र चौबे का बयान

रविंद्र चौबे ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने सब कुछ दिया, सिंधिया केंद्रीय मंत्री रहे तीन बार के सांसद रहे हैं, बावजूद इसके सिंधिया ने ये फैसला लिया, जो दिखाता है कि उन्होंने अपने पद और कद के लिए ऐसा फैसला लिया.

चौबे ने कहा कि सिंधिया का ग्वालियर के आसपास थोड़ा वजूद तो रहा है लेकिन वहां कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी मुस्तैदी से तैयार है जिससे सिंधिया के जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. चौबे ने यह भी कहा कि जब सिंधिया का खानदान कांग्रेस में नहीं था तब भी ग्वालियर रियासत के सारे इलाके में कांग्रेस का अस्तित्व था और यही वजह है कि सिंधिया के जाने से मध्य प्रदेश में कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा.

चौबे ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया सोनिया और राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते थे इसके बाद भी उन्होंने अपने आप में निराश होकर इतना बड़ा फैसला लिया, ये इतने बड़े नेता के विवेक पर प्रश्न चिन्ह लगता है.

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा प्रवेश करने के बाद कांग्रेस में काफी हड़कंप मच गया है इसके बाद सिर्फ मध्यप्रदेश की ही नहीं बल्कि देश की राजनीति गरमा गई है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details