रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ETV भारत से बस्तर और सरगुजा में उद्योग लगाने के साथ प्रदेश में अवैध शराब की आवक को लेकर बात की. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. लखमा ने कहा कि पड़ोस के राज्यों से अवैध शराब बड़ी मात्रा में सप्लाई की जाती रही है. इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने चौकियां लगाई हैं, जिससे फायदा हुआ है. हालांकि इस दिशा में और काम करने की जरूरत है.
'आबकारी विभाग को पारदर्शी बनाने का काम'
आबकारी मंत्री कवासी लखमा कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में बीते सरकारों में जिस तरह से आबकारी विभाग कमाई का अड्डा बना रहा है उसे अब पारदर्शी करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शराब की ओवर रेटिंग पर कंट्रोल करने के लिए कॉलिंग नंबर भी जारी किए गए हैं. साथ ही किसी तरह के ओवररेटिंग मिलने पर आ रही शिकायतों पर तत्काल निराकरण करते हुए दोषियों को लगातार कार्रवाई करके दंडित किया जा रहा है. इसके लिए खुद मंत्री तक लोग शिकायत कर सकते हैं. लखमा ने कहा कि आबकारी विभाग में किसी तरह की शिकायतों और गड़बड़ियों के लिए विशेष उड़नदस्ता भी बनाया गया है.
'बस्तर और सरगुजा में उद्योगों को बढ़ावा'