रायपुर:छत्तीसगढ़ में लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की पहली सूची जारी की कर दी है. इस सूची में 32 सदस्यों को जगह दी गई है. इन 32 सदस्यों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी भी शामिल हैं, जिन्हें खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजेन्द्र तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
इस दौरान राजेन्द्र तिवारी ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर खादी एवं ग्रामोद्योग में विकास कार्यों को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रमन सरकार के 15 साल में इसके विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया है. इसके अलावा तिवारी ने गोबर खरीदी के मुद्दे पर कहा कि अब तक बीजेपी गाय को लेकर लगातार राजनीति करती रही है, लेकिन जब कांग्रेस ने गोबर खरीदी की बात की है, तो वे उसके विरोध में उतर आए हैं.
गौठान से लोगों को मिलेगा रोजगार
राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि आरएसएस ने कांग्रेस सरकार के गोबर खरीदी के फैसले का स्वागत किया है. ऐसे में भाजपा को उनसे सीख लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ धोखा नहीं कर रही है. जब कांग्रेस ने वादा किया है कि, गौठान से लोगों को रोजगार मिलेगा, तो इसके लिए कई स्तर पर प्रयास भी किए जा रहे हैं.