छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: बीजेपी ने 15 वर्षों में ग्रामोद्योग बोर्ड में नहीं किया कुछ काम- राजेन्द्र तिवारी - रायपुर न्यूज

राजेन्द्र तिवारी ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान राजेन्द्र तिवारी ने खादी एवं ग्राम उद्योग के विकास को लेकर पूर्व की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली रमन सरकार ने 15 वर्षों में कोई काम नहीं किया है.

Rajendra Tiwari targeted Raman Singh
राजेन्द्र तिवारी ने रमन सिंह पर साधा निशाना

By

Published : Jul 16, 2020, 4:28 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की पहली सूची जारी की कर दी है. इस सूची में 32 सदस्यों को जगह दी गई है. इन 32 सदस्यों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी भी शामिल हैं, जिन्हें खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजेन्द्र तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

राजेन्द्र तिवारी ने बीजेपी पर बोला हमला

इस दौरान राजेन्द्र तिवारी ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर खादी एवं ग्रामोद्योग में विकास कार्यों को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रमन सरकार के 15 साल में इसके विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया है. इसके अलावा तिवारी ने गोबर खरीदी के मुद्दे पर कहा कि अब तक बीजेपी गाय को लेकर लगातार राजनीति करती रही है, लेकिन जब कांग्रेस ने गोबर खरीदी की बात की है, तो वे उसके विरोध में उतर आए हैं.

गौठान से लोगों को मिलेगा रोजगार

राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि आरएसएस ने कांग्रेस सरकार के गोबर खरीदी के फैसले का स्वागत किया है. ऐसे में भाजपा को उनसे सीख लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ धोखा नहीं कर रही है. जब कांग्रेस ने वादा किया है कि, गौठान से लोगों को रोजगार मिलेगा, तो इसके लिए कई स्तर पर प्रयास भी किए जा रहे हैं.

'बीजेपी ने अपने विकास के बारे में सोचा'

राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों की भलाई के लिए ऋणमाफी की, जिससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. इस दौरान राजेंद्र तिवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रमन सिंह की सरकार ने गांवों के विकास के बारे में सोचा ही नहीं. अगर कुछ सोचते थे, तो पहले अपने विकास के बारे में सोचते थे, छत्तीसगढ़ में योजनाओं की सभांवनाओं के बारे में तो दूर की बात है.

किसानों के लिए किए जा रहे विकास कार्य

इस दौरान तिवारी ने सीएम भूपेश बघेल की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने शपथ लेते ही सबसे पहले छत्तीसगढ़ की चरमराई हुई अर्थव्यवस्था को ठीक करने का काम किया. किसानों के लिए कर्जमाफी योजना, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना, महुआ का समर्थन मूल्य पर खरीदी, तेंदूपत्ता की कीमतों को बढ़ाना, जैसे फैसले लिए गए. जिससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details