रायपुर:छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) में लगातार सियासी उठापटक देखी जा रहा है. पार्टी के ही दो विधायकों ने अमित जोगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बगावत के बाद एक बार फिर पार्टी को नया स्वरूप देने का काम शुरू कर दिया गया है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने रेणु जोगी को अपना नया सुप्रीमो चुना है. कार्यकर्ताओं ने अपने मुखिया के लिए रेणु जोगी के नाम पर सहमति दी. जेसीसीजे अध्यक्ष चुने जाने पर रेणु जोगी ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने नए नई जिम्मेदारी को चुनौती बताया है.
नई जिम्मेदारियों को लेकर रेणु जोगी ने कहा कि वे सियासत में ज्यादा नहीं रही है. उन्होंने पहले अपनी सरकारी सेवाएं पूरी की. उसके बाद वे पॉलिटिक्स में आईं. रेणु जोगी ने कहा कि मैं चार बार से विधायक हूं, कोशिश करूंगी कि सारी चीजें अच्छे से हो सकें. चुनौतियों से भरा समय है, लेकिन इस वक्त हम सब को एकजुट होकर एक साथ खड़े होने की जरूरत है.
पढ़ें-रेणु जोगी ने पहना 'कांटों भरा ताज', क्या रोक पाएंगी पार्टी में बगावत की आवाज ?
मतभेदों को दूर करने की करेंगे कोशिश