छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Exclusive: सुनिए, दंतेवाड़ा उपचुनाव में बढ़त देख क्या बोले मंत्री कवासी लखमा

By

Published : Sep 27, 2019, 1:55 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:13 PM IST

दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस को मिल रही लगातार बढ़त से पार्टी में उत्साह है. प्रदेश के आबकारी मंत्री और दंतेवाड़ा प्रभारी कवासी लखमा से हमने इस चुनाव में मिली जीत के बारे में बातचीत की.

Exciusive: सुनिए, दंतेवाड़ा उपचुनाव में बढ़त देख क्या बोले मंत्री कवासी लखमा

रायपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव की मतगणना में अब तक आए रुझानों में कांग्रेस लगातार बढ़त बनाई हुई है. इस पर दंतेवाड़ा के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने ETV भारत से खास बातचीत की.

Exciusive: सुनिए, दंतेवाड़ा उपचुनाव में बढ़त देख क्या बोले मंत्री कवासी लखमा

'लोग जानते हैं हमारी सरकार ने कितना काम किया'
लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग, छत्तीसगढ़ के आदिवासी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार ने उनके लिए काम किया है और वे आगे भी उनके लिए काम करेंगे. सरकार ने 9 महीनों में जो काम किया है,जनता ने उन्हें सराहा है.

'सरकार ने आदिवासियों के लिए कई योजनाएं बनाई'
अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा जैसे लोगों की गुंडागर्दी बस्तर में नहीं चलेगी. सरकार ने बस्तर के लिए 9 महीने में बहुत काम किए हैं. वहां के लोगों को तेंदूपत्ता का सही दाम दिया. चाहे जमीन लौटाने की बात हो या चना बांटने की बात हो, आदिवासी बच्चो को अंडा देने की बात हो या निर्दोष आदिवासियों को जेल से छोड़ने की बात हो, हमारी सरकार ने आदिवासियों के लिए बहुत कुछ किया है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details