रायपुर/भोपाल: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. 29 जुलाई को वे पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण करेंगी. ETV भारत ने अनुसुइया से खास बातचीत की.
ETV भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'उन्हें राज्यपाल बना दिया गया है, वह उनके लिए सपने से कम नहीं है. अनुसुइया ने कहा कि, 'उन्हें लग ही नहीं रहा है कि वे राज्यपाल बनी हैं. छत्तीसगढ़ की नवनियुक्त राज्यपाल ने कहा कि 'अभी भी आदिवासियों और जनजाति क्षेत्रों में काफी काम करने की जरूरत हैं, क्योंकि जनजाति वर्ग के लोगों को अपने अधिकारों का पता ही नहीं है.