छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: अजीत जोगी ने कहा- अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली का कांग्रेस सरकार को मिला फायदा - छत्तीसगढ़  जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी से खास बातचीत

JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी ने ETV भारत से खास बातचीत की और प्रदेश के कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

interview ajit jogi on etv bharat
ETV भारत से अजीत जोगी की खास बातचीत

By

Published : Jan 7, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:04 PM IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से राजनीतिक सरगर्मियां तेज रही. वहीं ज्यादातर जगहों पर कांग्रेस के अध्यक्ष और महापौर चुने गए. इन्हीं मुद्दों को लेकर ETV भारत ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी से खास बातचीत की.

ETV भारत से अजीत जोगी की खास बातचीत

प्रदेश में सभी जगह कांग्रेस के ज्यादातर महापौर और अध्यक्ष चुने जाने को लेकर अजीत जोगी ने कहा कि, 'सच्चाई यह है कि भूपेश बघेल की सरकार ने जो नई प्रणाली लागू की उसका उन्हें फायदा मिला. लगभग सभी नगरीय निकायों में स्पष्ट बहुमत ना भारतीय जनता पार्टी का आया और ना ही कांग्रेस का.'

'अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली का मिला फायदा'
जोगी ने कहा कि, 'यह चुनाव अप्रत्यक्ष था इसलिए अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली में सत्ता को इसका फायदा मिलता है. बड़ी कुशलता से कांग्रेस ने यह मैनेजमेंट किया. साम, दाम, दंड, भेद कांग्रेस ने यहां सब का अच्छा प्रयोग किया. राजनीति में इस प्रकार का प्रयोग किया जाना चाहिए और भाई बधाई के पात्र हैं.

'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता मैं ही रहा'
अजित ने कहा कि, 'मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि जो लोग जीते हैं उनकी राजनीति ही मेरे साथ शुरू हुई. कांग्रेस में 35 साल रहा और सौभाग्य से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता मैं ही रहा. विद्याचरण शुक्ल, श्यामाचरण शुक्ल वे लोग कांग्रेस में उतने प्रभावी नहीं रह गए थे, इसलिए छत्तीसगढ़ का नेता मैं ही रहा और इसलिए यह सब मेरे नजदीक है. सभी की वजह से मैं खुश हूं सभी को शुभकामनाएं देता हूं.'

'नगरीय निकाय चुनाव में अपनी पार्टी को नहीं उतारने का फैसला'
अजित जोगी ने आगे कहा कि, 'जहां तक हमारी पार्टी का सवाल है, हमने यह तय कर लिया था कि नगरीय निकाय चुनाव में हम पार्टी की तरफ से नहीं लड़ेंगे, लेकिन हमने कार्यकर्ताओं को छूट दे दी थी. अगर हमारा उम्मीदवार अपने आप लड़ना चाहे तो ना हम प्रचार करने जाएंगे ना हम पैसा देंगे. जो अपनी ताकत से लड़ सकता है वह लड़े.'

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में JCCJ
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उन्हें कहा कि, 'हमारी पार्टी की तैयारी बेहतर है, लेकिन इस चुनाव में कोई पार्टी सिंबल नहीं होता लेकिन हमारे लोग चुनाव में उतरेंगे और वे जीतेंगे.'

उन्होंने कहा कि, 'ग्रामीण क्षेत्रों में धान खरीदी को लेकर एक असंतोष की भावना है. सरकार धान तो खरीद रही है, लेकिन किसानों को बहुत परेशान होना पड़ रहा है. छोटे-छोटे किसान घर खर्च के लिए बाजार में जाकर धान बेच रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जा रही है. कुछ किसान जो बड़े किसान हैं उन्हें व्यापारी समझ कर उनके धान की भी जब्ती की जा रही है. जिसकी वजह से एक असंतोष का वातावरण ग्रामीण अंचलों में व्याप्त है. उसका लाभ भाजपा को भी मिलेगा और हमारी पार्टी को भी मिलेगा.'

'पंचायत चुनाव में दिखेगी अच्छी लड़ाई'
जोगी ने कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार एकदम नई सरकार है, अभी एक साल ही पूरा हुआ है अभी एंटी इनकंबेंसी भी ज्यादा नहीं है. ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कांग्रेस की परफॉर्मेंस ठीक नहीं रही. सरकार को एक साल ही हुआ है लोग आंकलन कर रहे हैं. ग्रामीण अंचल में चुनाव में अच्छी लड़ाई देखने को मिलेगी.'

'आदिवासी नृत्य महोत्सव की प्रशंसा'
वहीं आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर अजीत जोगी ने सरकार की प्रशंसा की. हर प्रदेश से आदिवासी शामिल हुए. वहीं देश-विदेश के आदिवासी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. आयोजन बेहद अच्छा था, लेकिन आयोजन ऐसे समय में हुआ जब आम आदमी इस आयोजन में शामिल नहीं हो सका. ठंड का सीजन था, धान बेचने का सीजन था. किसान और आदिवासी अंचल से लोग आ नहीं सकते थे. पहल बहुत अच्छी की है और आगे भी इसे जारी रखना चाहिए.

Last Updated : Jan 7, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details