छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 'रसखान' मीर अली मीर की ईटीवी भारत से EXCLUSIVE बातचीत

कहते हैं जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि. छत्तीसगढ़ के रसखान कहे जाने वाले प्रसिद्ध कवि मीर अली मीर की कविताएं हमें गांव लेकर जाती हैं. मीर अली मीर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने रचनाओं के सफर के बारे में बात की.

meer ali meer
मीर अली मीर के साथ बातचीत

By

Published : May 6, 2020, 5:54 PM IST

Updated : May 6, 2020, 7:50 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 'रसखान' कहे जाने वाले मशहूर कवि मीर अली मीर ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कई चीजें साझा की. मीर अली कवि होने के साथ-साथ गीतकार भी हैं. प्रदेश के सबसे बड़े साहित्य पुरस्कार पंडित सुंदरलाल शर्मा से मीर अली मीर को नवाजा जा चुका है. उनका जन्म 15 मार्च 1953 में कबीरधाम में हुआ था. वर्तमान में वे साहित्य एवं कला परिषद के अध्यक्ष हैं.

कवि मीर अली मीर के साथ EXCLUSIVE बातचीत

नंदा जाही का रे मीर अली की बहुत ही प्रसिद्ध रचनाओं में से एक है. इस रचना के माध्यम से मीर अली ने विलुप्त हो रही ग्रामीण संस्कृति, रीति-रिवाजों और संस्कारों की याद दिलाई है. उनकी कविता में खेती किसानी, पुराने समय में बुजुर्गों, महिलाओं के उपयोग किए जाने वाले और प्रचलित वस्तुओं की याद शामिल रहती है. मीर अली की मोहक आवाज में ठेठ छत्तीसगढ़ शब्दों के साथ काव्य पाठ सुनकर श्रोता मिट्टी की खुशबू से सराबोर हो जाते हैं.

खेल शिक्षक रहे हैं मीर अली

ETV भारत के साथ बातचीत में मीर अली ने बताया कि 'उनका जन्म कवर्धा में हुआ था. उनकी शिक्षा राजिम में हुई. जिसके बाद उन्होंने खेल शिक्षक के रुप में अपनी सेवाएं दीं. 32 साल तक वे रायपुर के सारागांव के एक स्कूल में कार्यरत थे और यहीं से उनकी काव्यपाठ की यात्रा शुरू हुई. मीर अली को बचपन से ही साहित्य में रुचि थी.

मीर अली रेडियो से थे काफी प्रभावित

काव्यपाठ में उनकी प्रेरणा को लेकर पूछे गए सवाल पर मीर अली ने बताया कि 'बचपन से ही वे रेडियो से काफी प्रभावित रहे हैं. रेडियो में जब भी कोई साहित्यिक कार्यक्रम चलता था तो मीर अली रेडियो की ओर खींचे चले जाते थे. छत्तीसगढ़ के मशहूर कवि पवन दीवान और कृष्ण रंजन की कविताएं वे कवि सम्मेलन में सुना करते थे जिससे उन्हें काव्यपाठ में काफी प्रेरणा मिली.

पूरे मंत्रीमंडल के सामने किया था पहला काव्यपाठ

2010 में उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार काव्यपाठ किया. पूरे मंत्रीमंडल के सामने उन्होंने अपनी छत्तीसगढ़ी रचना 'नंदा जाही का रे' काव्यपाठ किया. उनकी रचना पूर्व सीएम रमन सिंह को इतनी पसंद आई कि वे मीर अली को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर कवर्धा ले गए. रमन सिंह ने लोगों के सामने मीर अली की कविता सुनने के लिए लोगों को उत्साहित किया और इस प्रकार प्रदेशभर में उनकी रचनाओं का काव्यपाठ शुरू हुआ.

मीर अली को मिल चुके हैं कई सम्मान

छत्तीसगढ़ शासन ने 2019 में मीर अली मीर को प्रदेश के सबसे बड़े साहित्य पुरस्कार पंडित सुंदरलाल शर्मा अवार्ड से नवाजा गया है, इसके अलावा छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समाज ने उन्हें पवन दीवान के नाम से अस्मिता सम्मान से भी सम्मानीत किया है. ऐसे कई सम्मान मीर अली मीर के नाम हैं.

छत्तीसगढ़ी को भाषा बनाने पर दिया जोर

वर्तमान में छत्तीसगढ़ साहित्य की स्थिति के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद से ही छत्तीसगढ़ साहित्य को बढ़ावा मिला है. वर्तमान की भूपेश सरकार भी छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रोत्साहित कर रही है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ी बोली भाषा के रूप में एक नई ऊंचाई पर होगी.

कविता के माध्यम से लोगों को दिया संदेश

कोरोना वायरस को लेकर मीर अली मीर ने लोगों को ईटीवी भारत के माध्यम से संदेश दिया. बहुत ही खुबसूरत कविता के माध्यम से उन्होंने आज के परिदृष्य को बताया. साथ ही सभी लोगों से घरों पर सुरक्षित रहने की अपील की .

Last Updated : May 6, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details