रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अब छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान लोगों में एक शख्स का नाम और जुड़ गया है. राजधानी रायपुर के रहने वाले भ्रमर जैन ने CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) फाइनल एग्जाम में देश में पहला स्थान हासिल किया है. राज्य में पहली बार CA के फाइनल में किसी छात्र ने देश भर में पहला रैंक हासिल किया है. भ्रमर जैन को 800 अंक में से 611 अंक मिले हैं. उनकी इस उपलब्धि को लेकर ETV भारत ने भ्रमर जैन से बातचीत की.
सवाल: आपका यह कौन सा अटैंप्ट था ?
जवाब: भ्रमर ने बताया कि पहले प्रयास में ही वे CA के लिए स्लेक्ट हो गए हैं. उन्हें 800 में से 611 अंक मिले हैं. CA में आल इंडिया पहला रैंक आया है. भ्रमर ने बताया कि ओरिजनल अटैंप्ट मई 2020 में था. नवबंर 2019 से उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन कोरोना की वजह से उस अटैंप्ट को कैंसिल कर नवंबर 2020 में किया था. लेकिन इसी बीच वे अपने परिवार के साथ कोरोना संक्रमित हो गए थे. उस दौरान ICI ने नियम लाया कि जो कोरोना के एक्सपोजर में हैं वे अपना एग्जाम जनवरी 2021 में दे सकते हैं. तब भ्रमर ने परीक्षा दी.
सवाल: कोविड के दौरान पढ़ाई कैसे प्रभावित हुई और आपने कैसे मैनेज किया ?
जवाब:भ्रमर ने बताया कि उन्हें पढ़ाई करनी थी और उस दौरान वे होम आइसोलेशन में रहना चाहते थे. क्योंकि अगले महीने एग्जाम था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए उन्होंने खुद ही पढ़ाई पर फोकस किया, रिकवर होने के बाद पढ़ाई शुरू की, परिवार वालों और दोस्तों के सपोर्ट से आखिरकार उन्हें सफलता मिली.
सवाल: आपके घर वालो का सपोर्ट कैसा रहा ?
जवाब: भ्रमर ने बताया कि परिवार वालों का पूरा सहयोग रहा. घर में पापा, भाई और भाभी CA हैं. जब घर में ही इतने CA हैं तो उनके गाइडेंस से बहुत सहयोग मिला और मम्मी का भी बहुत सपोर्ट मिला.