छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को भाया छॉलीवुड, छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय को लेकर हैं खुश

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी भाषा में बनने जा रही फिल्म 'इश्क कयामत' के मुहूर्त में गई थी.इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ सिनेमा की तीरफ की है.

kajal raghavani
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी

By

Published : Mar 30, 2022, 2:37 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में फिल्म नीति लागू होने के बाद लगातार फिल्म की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी भाषा में बनने जा रही फिल्म 'इश्क कयामत' का आज मुहूर्त रायपुर के एक निजी होटल में किया गया. इस दौरान फिल्म के हीरो छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो और फिल्म की हीरोइन भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी मौजूद रहे. ईटीवी भारत ने भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी से खास बातचीत की.

काजल राघवानी से बातचीत

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ हाट बाजार: CM बघेल ने किया बुनकर शिल्पकारों का सम्मान, कोकून बैंक की होगी स्थापना

सवाल:आप रायपुर पहुंची हैं यह शहर आपको कैसा लगा ?
जवाब: मुझे रायपुर आकर अच्छा लग रहा है. रायपुर की यह मेरी सेकंड यात्रा है. आज हम अपनी फिल्म इश्क कयामत के मुहूर्त में आए हैं. यह फिल्म 2 भाषा छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी में बनने जा रही है. मैं इस फिल्म के लिए एक्साइटिड हूं और जल्द से ही फिल्म की शूटिंग स्टार्ट होगी.

सवाल: आपने 16 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू किया था, अब तक का आपका सफर कैसा रहा?
जवाब:अभी तक का सफर मेरा बहुत अच्छा रहा.सफर के दौरान हार्ड वर्क करना पड़ा.16 साल की उम्र में स्ट्रगल करना और जिस इंडस्ट्री में मेरी कोई पहचान नहीं है. कोई परिवार से नहीं है. उस इंडस्ट्री में काम की शुरुआत की. फिल्म इंडस्ट्री में यह होता है कि जहां आपकी पहचान होती है वहां काम जल्दी जल्दी होता है. बाद में मेरे लिए थोड़ी दिक्कत हुई थी लेकिन सबका प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा. लोगों ने मेरे काम को पसंद किया और उसी से ही लोगों ने मुझे यहां तक पहुंचाया है.

सवाल:आपने अब तक कितनी फिल्में की हैं?
जवाब: मैंने अपनी शुरुआत गुजराती फिल्म से की थी, मैने 30 से ज्यादा गुजराती फिल्में की है, 70 फिल्में भोजपुरी की हैं, 100 फिल्म में मैंने कर ली हैं.

सावल:आपके वीडियो को लाखों-करोड़ों लोग पसंद करते हैं, जो स्टारडम आपको मिल रहा उससे कैसा महसूस करती हैं?
जवाब: मुझे बहुत अच्छा लगता है कि लाखों-करोड़ों लोग हमारे वीडियो देखते हैं, ऐसा लगता है कि हम इतने सारे लोगों को जानते हैं, अगर मैं एक्टर नहीं होती तो मुझे कोई जानता ही नहीं, आज करोड़ों लोग हमें जानते हैं पसंद करते हैं, जनता इतना प्यार दे रही है बहुत खुशी होती है और यह हमेशा बने रहे.

सवाल:भोजपुरी इंडस्ट्री मैं फूहड़पन को लेकर लोग सवाल खड़े करते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करती हैं आप इसे किस तरह से देखती है?
जवाब:हमारी फिल्में अश्लील नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्रीज में वल्गैरिटी है लेकिन वह एलबम्स में है. कुछ लोग अपने आप को फेमस करने के लिए कुछ भी गाने गाते हैं. उनमें गालियों का प्रयोग करते हैं. वह सारी चीजें एल्बम की वजह से होती है. एल्बम और फिल्म दोनों अलग ही चीजें हैं, सिर्फ भोजपुरी गाना बज रहा है. लोगों को लगता है कि इसमें में अश्लीलता होगी. यह चीजे लोगों के दिमाग से हटाना पड़ेगा और यह पब्लिक ही हटा पाएगी. हम कितना भी कोशिश करेंगे तो 5 से 10 लोगों को बोल पाएंगे, लेकिन करोड़ों लोगों को हम एक्सप्लेन नहीं कर सकते है. वे भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर अपना नजरिया बदलें.

यह भी पढ़ें:पिछले साल इस वजह से कटे थे नंबर, अम्बिकापुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने का निकाला हल

सवाल:आपकी छत्तीसगढ़ी फिल्म पहली बार आ रही है, आप किस तरह से तैयारी कर रही हैं?
जवाब: मैं इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, मुझे बहुत खुशी हो रही है जितना प्यार मुझे यूपी और बिहार के लोगों ने दिया है. उतना ही प्यार मुझे यहां मिले. मैं कोशिश करूंगी कि मैं उनके इरादों पर खरी उतरूं, मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी और अपना हार्ड वर्क करूंगी. जितना हार्ड वर्क में भोजपुरी इंडस्ट्रीज में करती हूं. उतना हार्डवर्क में छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्रीज में भी करूंगी.

सवाल: बहुत सी लड़कियां हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती हैं, उन्हें आप क्या संदेश देना चाहेंगी
जवाब:मैं सभी लड़कियों से यह कहना चाहूंगी आप स्ट्रांग रहें. अपने काम पर फोकस करें अपने काम की बदौलत इंडस्ट्री में आओ, तो आपको कोई भी नहीं हरा सकता. अगर आपको काम आता है तो आपको कोई नहीं हरा सकता और कास्टिंग काउच जैसी बातें कहीं पर भी नहीं आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details