रायपुर:आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि CAA और NRC के विरोध में जल्द ही छत्तीसगढ़ के आदिवासी भी सड़क पर उतर सकते हैं.
दरअसल आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि आपकी पार्टी कहती है कि CAA और NRC लागू होने से सबसे ज्यादा असर प्रदेश के आदिवासियों पर पड़ेगा बावजूद इसके आदिवासी समाज की ओर से इसका अब तक विरोध क्यों नहीं किया गया. जिसके जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आदिवासी सीधे-साधे होते हैं और वे RSS की तरह विरोध नहीं करते हैं. आदिवासी समाज को CAA और NRC मामले पर प्रधानमंत्री के निर्णय का इंतजार है. अगर प्रधानमंत्री की ओर से इसे वापस नहीं लिया गया तो आदिवासी समाज इसके विरोध में सड़क पर उतर आएगा.