छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही देश में फैली है कोरोना महामारी: कवासी लखमा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना और कोरोना के इलाज में फैली अव्यवस्था पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लखमा ने देश में कोरोना के लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है.

Kavasi Lakhma targeted PM Narendra Modi
आबकारी मंत्री कवासी लखमा

By

Published : May 20, 2021, 8:23 PM IST

Updated : May 20, 2021, 10:34 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देश में कोरोना महामारी फैली है. यह कहना है छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का. लखमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आज देश में कोरोना महामारी फैली है. उन्होंने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन की कमी थी. कई राज्यों में बेड नहीं था. मुंबई और दिल्ली में लोगों को सही से उपचार तक नहीं मिल पा रहा है.

कोरोना संक्रमण को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बेतुका बयान

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा के ग्रामीणों को बांटा सूखा राशन

लखमा ने कहा कि इस महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार के साथ देशभर में ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध कराया. आज भूपेश सरकार की ओर से उठाए गए कदम का ही नतीजा है कि जहां एक समय रायपुर में ही 5000 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे थे और अब पूरे प्रदेश में 5000 के आसपास कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कोरोना से लड़ने राज्य सरकार ने बेहतर कदम उठाया है.

लोग कम पीएं इसलिए बढ़ाए हैं शराब के दाम: कवासी लखमा

उत्तर प्रदेश की सरकार नाकाम

कवासी लखमा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है, लेकिन वहां की व्यवस्था वे लोग नहीं देख रहे हैं. वहां लाशों को जलाने के लिए जगह तक नहीं है. शव को गंगा में बहाया जा रहा है. ये लोग छत्तीसगढ़ की बात करते हैं, यहां की सरकार ने बहुत बढ़िया काम किया है.

Last Updated : May 20, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details