रायपुर:आबकारी विभाग ने 9 मार्च को उरकुरा में अवैध रूप से रखी गई अंग्रेजी शराब जब्त किया था. अवैध शराब जब्त करने के केस में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार कर फिलहाल न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. अवैध शराब को लेकर ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. अब इसी केस में आबकारी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है.
उरकुरा में हेमन दास दक्खानी के कब्जे से अवैध रूप से 200 पेटी शराब जब्त हुई थी. 2703.600 बल्क लीटर शराब जब्त होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. जब्त शराब की कीमत करीब 38 लाख 23 हजार 920 रुपये है.