रायपुर:राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित एक्लिप्स नाइट बार में छापामार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इस बार को कुछ ही महीने पहले वी.आई.पी. चौक स्थित मोतीमहल पैलेडियम में रूफ टॉप पर शुरू किया गया है.
देर रात तक बार संचालित होने की शिकायत
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया की लगातार इस नाइट क्लब की शिकायत मिलने के कारण इस पर रेड कर कानूनी कार्रवाई की गई. बार से विदेशी शराब भी जब्त की गई है. साथ ही मैनेजर को भी पूछ-ताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. सैटर डे नाइट के नाम पर इस बार में पार्टी करवाई जाती है. जिसमे पार्टी का समय खत्म होने के बाद भी देर रात 3 बजे तक ग्राहकों को शराब बेची जाती है. हाईवे पर यह बिल्डिंग होने से बार से निकलने वाले नशे में धुत लोगों के साथ दुर्घटना होने का खतरा भी लगातार बना रहता है.
धड़ल्ले से चल रहा नशे का करोबार
स्थानीय लोगों का आरोप हैं की इस नाइट बार को बड़े पुलिस अधिकारियों का भी संरक्षण मिला हुआ है. जिससे पुलिस की मिलीभगत के कारण नशे का कारोबार बिना किसी खौफ के राजधानी के पॉश इलाके में किया जा रहा है.