रायपुर: उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में पंचम विधानसभा में वर्ष-2021 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में संतराम नेताम, उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार के लिए यशवन्त धोटे, इलेक्ट्रानिक मीडिया में उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार पुरस्कार के लिए जुल्फिकार अली व कैमरामेन शशिकांत वर्मा को सम्मानित किया गया. राज्यपाल अनुसूइया उइके ने छत्तीसगढ़ विधान सभा में ई-बजट पेश करने और पेपरलेस की ओर बढ़ने जैसे कदमों की सराहना की. इस मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2023 के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया.Excellence Investiture Ceremony raipur
विचार अलग होते हुए भी किया सहयोग:विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कई विषयों पर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मतों में अलगाव होते हुए भी अपने विचारों के माध्यम से शासन को मार्गदर्शन दिया. इसी का परिणाम है कि शासन व्यवस्था को न केवल सुदृढ़ कर पाई बल्कि कई सुधार और जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन भी किया. सदस्यों ने दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर जनआकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सदन को लोक-कल्याण का केंद्र बना दिया.