रायपुर:24 जून को होने वाली बीएससी एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा के लिए अब प्रदेश में सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. जिसके लिए व्यापम की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. पहले राज्य में केवल 5 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसके कारण छात्रों को अपने जिलों से दूर परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सभी छात्र अपने ही जिलों के परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे पाएंगे. जिस वजह से लंबी दूरी तय करने जैसी कोई समस्या नहीं होगी.
नर्सिंग एसोसिएशन ने की थी मांग :लंबी दूरी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए निजी नर्सिंग एसोसिएशन मांग की थी. जिस पर व्यापम ने सभी जिला मुख्यालय में आने वाले नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के सेंटर बनाए जाने की मांग पूरी की है. 13 मई से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं फॉर्म की अंतिम तारीख 28 मई रखी गई है. गलतियां सुधारने के लिए 29 मई तक का समय दिया गया है.