छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : नर्सिंग के छात्रों के लिए खुशखबरी, हर जिले में बनेगा परीक्षा केंद्र - नर्सिंग एसोसिएशन

नर्सिंग का पेपर देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब नर्सिंग का एंट्रेंस एग्जाम देने वाले छात्रों को किसी दूसरे जिले नहीं बल्कि खुद के ही जिले में पेपर देने की सहूलियत दी गई है.

Raipur latest news
नर्सिंग के छात्रों के लिए खुशखबरी

By

Published : May 15, 2023, 5:52 PM IST

रायपुर:24 जून को होने वाली बीएससी एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा के लिए अब प्रदेश में सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. जिसके लिए व्यापम की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. पहले राज्य में केवल 5 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसके कारण छात्रों को अपने जिलों से दूर परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सभी छात्र अपने ही जिलों के परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे पाएंगे. जिस वजह से लंबी दूरी तय करने जैसी कोई समस्या नहीं होगी.

नर्सिंग एसोसिएशन ने की थी मांग :लंबी दूरी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए निजी नर्सिंग एसोसिएशन मांग की थी. जिस पर व्यापम ने सभी जिला मुख्यालय में आने वाले नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के सेंटर बनाए जाने की मांग पूरी की है. 13 मई से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं फॉर्म की अंतिम तारीख 28 मई रखी गई है. गलतियां सुधारने के लिए 29 मई तक का समय दिया गया है.

  1. पुलिस में नौकरी के नाम पर 16 लाख की ठगी
  2. बंदर बना हादसे का कारण, दो अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत
  3. परीक्षा में फेल होने के बाद छात्र ने दी जान



सीएम भूपेश ने भी की है नर्सों की तारीफ : मुख्यमंत्री ने नर्स दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ''कोरोना में जब मरीजों के परिवार जन भी उनके पास जाने से डरते थे. तब यही नर्सें 24 घंटे मरीजों की सेवा करती थी. डॉक्टर तो सिर्फ दिन में एक बार राउंड लगाने आते थे. बाकी 24 घंटे मरीजों की हालत का फॉलोअप लेने का काम नर्स ही करती थी.''

आपको बता दें कि नर्सिंग के मेल स्टाफ ने भी अपने पद का नाम बदलने की मांग सीएम भूपेश बघेल से की है. जिस पर स्वास्थ्य विभाग विचार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details