छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रविवि में 16 अप्रैल से ऑनलाइन परीक्षा: परीक्षार्थियों को वितरित होगी उत्तर पुस्तिका, घर बैठे प्रश्नों का हल करेंगे छात्र - रविवि में 16 अप्रैल से ऑनलाइन परीक्षा

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 16 अप्रैल से ऑफलाइन परीक्षाएं होनी है, लेकिन शुक्रवार को हुई बैठक के बाद अब ऑनलाइन परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय
पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 2, 2022, 1:12 PM IST

रायपुर:पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन एग्जाम को लेकर आदेश जारी किया गया है. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 16 अप्रैल से ऑफलाइन परीक्षाएं होनी है, लेकिन शुक्रवार को हुई बैठक के बाद अब ऑनलाइन परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए अधिसूचना के मुताबिक, ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन की सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में की जाएगी. जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षार्थी के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण परीक्षा केंद्र से होगा. वही उत्तर पुस्तिका का वितरण आज से 13 अप्रैल वितरित पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें:दुर्ग में देश की पहली ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट: सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने किया 'हमर लैब' का उद्घाटन

व्हाट्सएप और मेल के जरिए भेजा जाएगा प्रश्न पत्र:विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप और मेल के जरिए प्रश्न पत्र भेजा जाएगा. यह प्रश्न पत्र सुबह 8:00 बजे परीक्षार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे. प्रश्न पत्र भेजने के बाद परीक्षार्थी अपने घर में या कॉलेज में बैठकर एग्जाम देख सकते हैं.


स्टूडेंटस को मिलेगा 7 घंटे:विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना के मुताबिक विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र सुबह 8:00 बजे उनके रजिस्टर्ड ईमेल और व्हाट्सएप में भेजा जाएगा. उनका उत्तर लिखकर दोपहर 3:00 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र में जमा करेंगे. प्रश्न हल करने के लिए विद्यार्थियों के पास लगभग 7 घंटे का समय मिलेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details