रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष और सचिव को स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किया है. आवासीय सोसायटी के निवासियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने को लेकर यह कदम उठाया गया है.
आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष और सचिव को स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किया गया बता दें कि 320 सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव को स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त कर आदेश की प्रति दी गई है.
आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष को दिया गया ‘स्पेशल पुलिस ऑफिसर‘ का दर्जा गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन आवासीय सोसायटी के लोग प्रॉपर तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे और वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर गंभीरता भी नहीं दिखा रहे थे. सोसायटी के पदाधिकारी या जिम्मेदार सदस्य के सुझाव देने पर लोग आपत्ति जताने लगते थे. उनका कहना था कि वो किस हैसियत से उन्हें टोक रहा है.
इस बात को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने पुलिस एक्ट की धारा 9 के तहत सभी आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष और सचिव को स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किया है. ये अपनी आवासीय सोसायटी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और संक्रमण रोकने के लिए अपने सोसायटी के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दे सकेंगे. जो लोग उनके निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके बारे में थाने को सूचना देंगे, जिसके बाद पुलिस ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेगी.
आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष को दिया गया ‘स्पेशल पुलिस ऑफिसर‘ का दर्जा