छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जैन संतों के वैक्सीनेशन के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह ने पीएम मोदी और गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी - राष्ट्रीय टीकाकरण महाअभियान

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister of Chhattisgarh, Dr. Raman Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को चिट्ठी लिखी है. रमन सिंह ने जैन समाज के 10 हजार साधु-साध्वियों को वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है

Former Chief Minister Dr. Raman Singh
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह

By

Published : Apr 26, 2021, 9:33 PM IST

रायपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जैन साधु-संतों को कोरोना वैक्सीन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने जैन समाज के 10 हजार साधु-साध्वियों को वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि जैन समाज के साधु-साध्वी का कोई स्थाई निवास नहीं होता है. आधार कार्ड, बैंक खाता या मतदाता परिचय पत्र नहीं होता है. वैक्सीन लगाने परिचय पत्र जरूरी है, इसलिए वैक्सीनेशन में ये छूट दी जाए.

बेकाबू कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति !

बिना प्रमाण पत्रों के वैक्सीनेशन की मांग

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि जैन समाज के लगभग 10 हजार से ऊपर साधु-साध्वी पूरे देश-प्रदेश में रहते हैं. इनका कोई स्थायी निवास नहीं होता. न ही कोई परिचय प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता, मतदाता परिचय पत्र बना होता है. कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए परिचय पत्र देना जरूरी है. इस कारण इन साधु-साध्वी राष्ट्रीय टीकाकरण महाअभियान से छूट रहे हैं. ऐसे साधू संत जो समाज कल्याण के उद्देश्यों से जीवन यापन में लगे हैं. उन्हें वैक्सीनेशन किया जाए. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details