छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेरी सुरक्षा हटाई गई है लेकिन मेरे दौरों में कोई कमी नहीं होगी: रमन - रायपुर

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने Z प्लस सुरक्षा हटाए जाने पर कहा है कि सुरक्षा हटाए जाने से उनके दौरों में कमी नहीं आएगी. राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार की सुरक्षा में कटौती की है.

Former Cm Raman Singh  reaction to removal of Z Plus security
रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : Dec 4, 2019, 4:12 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 4:24 PM IST

रायपुर:गृह मंत्रालय ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार की सुरक्षा में कटौती की है. रमन सिंह ने Z प्लस से Z श्रेणी की सुरक्षा किए जाने पर कहा है कि, 'इस मामले में प्रोटेक्शन रिव्यू की बैठक में अधिकारी फैसला लेते हैं. किसको सुरक्षा देना है किसे नहीं ये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का फैसला है'. रमन सिंह ने कहा कि इससे उनके दौरों में कमी नहीं आएगी.

रमन सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़

उन्होंने कहा कि 'Z प्लस सुरक्षा हटाई गई है इसका यह आशय हो सकता है कि अब प्रदेश सुरक्षित है. अब Z प्लस सुरक्षा की जरूरत प्रदेश में समाप्त हो गई. यह पुलिस अधिकारियों का विवेक और फैसला है, इसमें मैं क्या कह सकता हूं'

गांधी परिवार की सुरक्षा हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'गांधी परिवार की सुरक्षा हटाया जाना अलग मसला है. कुछ लोग इसे गांधी परिवार की सुरक्षा मामले से जोड़कर देख रहे हैं लेकिन वहां की परिस्थिति अलग है और यहां अलग है. मेरी सुरक्षा में कमी का फैसला यहां के अधिकारियों ने लिया है'

'दौरों में नहीं होगी कमी'

रमन सिंह ने आगे कहा कि 'मेरी सुरक्षा हटाई गई है लेकिन मेरे दौरों में कहीं कोई कमी नहीं होगी'. मैं अपने दायित्व का निर्वहन करता रहूंगा.

Last Updated : Dec 4, 2019, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details