रायपुर: हर महीने दो बार त्रयोदशी पड़ती है. एक शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्ण पक्ष में. दोनों व्रत भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. त्रयोदशी के दिन भगवान भोलेनाथ के भक्त विधि-विधान से पूजा करते हैं. इस दिन रखा जाने वाला व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है. त्रयोदशी के व्रत से भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. इस बार ये व्रत वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को पड़ रहा है. त्रयोदशी 17 अप्रैल सोमवार को है.
भगवान भोलेनाथ की होती है विशेष कृपा:प्रदोष व्रत करने से शिव जी खुश होते हैं और हर मनोकामना पूरी करती है. शिव अपने भक्तों का जीवन सुख शांति और समृद्धि से भर देते हैं. जो भी जातक नियम और निष्ठा से प्रदोष व्रत रखता है. उसके सभी कष्टों का नाश होता है. त्रयोदशी के दिन प्रदोष काल में माता पार्वती और भगवान भोले शंकर की पूजा की जाती है.