रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग की टीम द्वारा शहर के ऐतिहासिक गोलबाजार का सर्वे का काम आज से शुरू कर दिया हैं. महापौर एजाज ढेबर और आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व विभाग की टीमों ने हर दुकान की लम्बाई एवं चौड़ाई की नाप और वर्तमान में काबिज दुकानदारों का सर्वे का काम शुरू कर दिया हैं.
ड्रोन से गोलबाजार का वीडिय सर्वे
इससे पहले रविवार को ड्रोन से पूरे गोलबाजार का वीडियो सर्वे किया गया. सर्वे से ये पता चलेगा कि बाजार में दुकानदारों के कब्जे कितने हैं, कहां-कहां और किस गली में सड़कें नजर आ रही हैं, किस गली में कारोबारियों ने सड़क तक छज्जे निकाल लिए हैं या फिर दुकान खुलने के बाद कितना हिस्सा कब्जा हो रहा है.
निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक सर्वे के दौरान नगर निगम राजस्व विभाग की टीमों द्वारा स्थल पर दुकानदारों से दुकान से सम्बंधित दस्तावेज भी लिये जायेंगे, जिन व्यापारियों के पास दस्तावेज दुकान पर उपलब्ध होंगे, उनसे दस्तावेज तुरंत लिए जाएंगे.