रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यातायात पुलिस 'हर हेड हेलमेट' अभियान चला रही है. 'हर हेड हेलमेट' अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. यातायात पुलिस का मानना है कि इससे सड़क हादसों में कमी के साथ कम नुकसान होगा.
'हर हेड हेलमेट' अभियान में निशुल्क हेलमेट रायपुर में लोगों को यातायात के प्रति जागरुक करने के लिए 5 अगस्त से यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत एक सामाजिक संस्था लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरण कर रही है. इसके अलावे लोगों से हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने के लिए शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है.
'हर हेड हेलमेट' अभियान
अभियान के तहत शहर के एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता योगेश अग्रवाल ने 300 लोगों को हेलमेट दिए. इसके साथ ही लोगों को शपथ दिलाया कि वे यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने आस-पास के लोगों में भी इसे लेकर जागरुकता फैलाएंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए शहर के कई सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़ कर आगे आ रही है.
सामाजिक संस्था बांट रही निशुल्क हेलमेट
संस्था के अधिकारियों ने बताया कि जिनके पास हेलमेट नहीं है उनको निशुल्क हेलमेट दिया जा रहा है. इसके अलावा जिनके पास पुराने या टूटे-फूटे हेलमेट है, उसे भी नया हेलमेट दिया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 'हर हेड हेलमेट' का मुख्य उद्देश् सड़क हादसे में मौत के आंकड़ों को कम करना है.