रायपुर:महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शनिवार को शास्त्री बाजार मार्ग पर स्थित एवरग्रीन चौक को सड़क के बीच से हटाया गया.
रायपुर नगर निगम की कार्रवाई यातायात सुधारने की गई कार्रवाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का काम तेज चल रहा है. महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर निगम जोन 4 की टीम ने जोन के तहत आने वाले एवरग्रीन चौक को यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए हटा दिया.
जल्द होगा सौंदर्यीकरण
करीब 30 साल पुराने इस एवरग्रीन चौक को हटाने से राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिली. महापौर ने इस दौरान कार्रवाई का निरीक्षण किया और जोन 4 के जोन कमिश्नर आरके डोंगरे को सड़क के किनारे उपयुक्त स्थल पर जल्द ही सौंदर्यीकरण योजना बनाकर सड़क के किनारे एवरग्रीन चौक को सम्मान और गरिमा के अनुरूप विकसित स्वरूप देने के लिए निर्देशत किया.
पढ़ें:केबल मुक्त होगा रायपुर शहर: महापौर एजाज ढेबर
महावीर चौक का हो रहा सौंदर्यीकरण
पिछले दिनों महापौर एजाज ढेबर की सकारात्मक पहल पर सिटी कोतवाली चौक के सामने सड़क के बीच बने महावीर स्तूप को जैन समाज के गणमान्य पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर हटवाया गया था. जिसके बाद महावीर स्तूप के सौंदर्यीकरण का काम वर्तमान में प्रगति पर है. इससे सिटी कोतवाली थाना के सामने के मुख्य मार्ग का यातायात सुगम और व्यवस्थित हो गया है. इसी तरह जल्द ही एवरग्रीन चौक का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा.