छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में भी दिखा यस बैंक में संकट का असर, ग्राहकों में गुस्सा - अभी सिर्फ बैंक से 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट

यस बैंक पर आए संकट के बाद देशभर में इस बैंक के ग्राहकों में खलबली मच गई है. शनिवार को रायपुर में भी देखने को मिला.

Even in Raipur, the impact of the crisis in Yes Bank
रायपुर में भी दिखा यस बैंक में संकट का असर

By

Published : Mar 7, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 9:08 PM IST

रायपुर:यस बैंक पर आए संकट के बाद देशभर में इस बैंक के ग्राहकों में खलबली मच गई है. इसका असर शनिवार सुबह से ही राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला. कई लोग इस बैंक के अलग-अलग ब्रांच में पहुंचकर अपना पैसा निकलवाना चाह रहे हैं, जिनसे ETV भारत की टीम ने बातचीत कर उनकी बेचैनी की वजह जानने की कोशिश की.

रायपुर में भी दिखा यस बैंक में संकट का असर

इस दौरान लोगों ने बताया कि 'अभी सिर्फ बैंक से 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट है, लेकिन बैंको में लोगों की लंबी कतार के कारण खातों से पैसे नहीं निकल रहे है. एटीएम मशीन में भी पैसे नहीं है. त्योहार का सीजन है, बच्चों की स्कूल की फीस भरने के लिए, तो किसी के घर शादी है. लोगों को अपना ही रुपए निकालने में परेशानी हो रही है.

रायपुर में भी दिखा यस बैंक में संकट का असर

RBI की पुनर्गठन योजना पर CBI की टीम काम रही
हालांकि आज एसबीआई के चेयरमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 'यस बैंक को लेकर आरबीआई की पुनर्गठन योजना पर एसबीआई की टीम काम रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 'एसबीआई यस बैंक में 49 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीद सकता है. ऐसे में इस आर्थिक संकट से देश के चौथे बड़े प्राइवेट बैंक को उभारा जा सकता है. हालांकि इस बारे में पूरी स्थिति आने वाले दिनों में साफ होगी'.

Last Updated : Mar 7, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details