झीरम कांड की बरसी: नौ साल बाद भी नहीं भरे झीरम घाटी नरसंहार के जख्म !
झीरम घाटी कांड छत्तीसगढ़ के लिए एक अंतहीन दर्द की तरह है. इस नरसंहार के 9 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन अब भी झीरम के जख्म हरे हैं. आंसुओं और दर्द में आज भी झीरम के पीड़ित डूबे हैं. उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. दूसरी ओर इस घटना पर राजनीति लगातार जारी है. यही वजह है कि 9 साल बाद भी हम झीरम के गुनहगार तक नहीं पहुंच पाए हैं.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बस्तर के हाटबाजार से आई आवाज ''कका.. काकी बर टिकली ले जा'', फिर हो गई खरीदारी
सीएम भूपेश बघेल अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सीएम भूपेश इन दिनों बस्तर दौरे पर हैं. इसी दौरान वो किलेपाल पहुंचे ( CM Bhupesh different style in Kilepal)थे. जहां के हाट बाजार से उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के लिए बिंदी, मेंहदी और सिंदूर की खरीदारी की.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूक्रेन युद्ध को लेकर QUAD में भारत पर 'दबाव' बनाने की कोशिश
यूक्रेन युद्ध को लेकर क्वाड की बैठक में अमेरिका और जापान एक साथ दिखे, तो ऑस्ट्रेलिया और भारत का रूख कुछ और रहा. अमेरिका ने भारत पर पूरा दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन भारत ने बड़े ही सूझबूझ से इसका सामना किया. भारत अब भी अपने पुराने स्टैंड पर ही कायम है. पेश है ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरूआ की एक रिपोर्ट.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हार्दिक पटेल 30 मई को भाजपा में हो सकते हैं शामिल, मोदी-शाह से जल्द करेंगे मुलाकात
कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हार्दिक पटेल इसी महीने भाजपा में शामिल हो सकते हैं. 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान हार्दिक पटेल की पीएम मोदी से मुलाकात हो सकती है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राहुल-कोरबिन मुलाकात को भाजपा ने बताया 'एंटी हिंदू', कांग्रेस बरसी
कांग्रेस ने भाजपा की उस प्रतिक्रिया को आधारहीन बताया है, जिसमें पार्टी ने राहुल और ब्रिटिश लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन की मुलाकात को 'एंटी हिंदू' बताया था. कांग्रेस ने कहा कि परस्पर विरोधी विचारधारा वाले नेताओं से मिलना भारतीय नेताओं की परंपरा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी-नवाज और मोदी-शी चिनफिंग की मुलाकात पर भाजपा क्या कहना चाहेगी. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें