छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया रैंकिंग में नंबर 1 है छत्तीसगढ़ का ये खिलाड़ी, ETV भारत से की खास बातचीत - बैडमिंटन खिलाड़ी ईशान देश में नंबर 1

रायपुर में पले-बढ़े ईशान भटनागर भारतीय बैडमिंटन संघ की तरफ से जारी वरीयता सूची में देश में पहले स्थान पर हैं. ईशान को 19 वर्ग आयु समूह बालक वर्ग युगल एवं मिश्रित युगल के लिए प्रथम स्थान दिया गया है.

Under 19 Ranking No.1 Ishan Bhatnagar in raipur
ऑल इंडिया अंडर 19 रैंकिंग नंबर 1 ईशान भटनागर

By

Published : Jan 24, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 2:06 AM IST

रायपुर:पिछले दिनों भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से जारी नवीनतम राष्ट्रीय वरीयता सूची में रायपुर के ईशान भटनागर देश के प्रथम वरीयता के खिलाड़ी बन गए हैं. ईशान को 19 वर्ग आयु समूह बालक वर्ग युगल एवं मिश्रित युगल के लिए प्रथम वरीयता दी गई है.

ईशान मिश्रित युगल में गोवा की तनीषा केस्ट्रो के साथ मिलकर 1122 अंक लेकर प्रथम स्थान पर है. वहीं बालक युगल में उन्होंने तेलंगाना के विष्णुवर्धन के साथ मिलकर कुल 1764 अंक प्राप्त कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

ऑल इंडिया अंडर 19 रैंकिंग नंबर 1 ईशान भटनागर

सीनियर लेवल पर भी बेहतर प्रदर्शन की चाहत

वहीं जब ETV भारत ने ईशान भटनागर से बातचीत की तो ईशान भटनागर ने बताया कि 'वह रायपुर के ही निवासी हैं और पिछले 7 से 8 सालों से बैडमिंटन खेल रहे हैं, पहले 2 से 3 साल उन्होंने रायपुर में ट्रेनिंग ली उसके बाद हैदराबाद में 5 साल गौतम चंद अकेडमी में ट्रेनिंग ली.' उन्होंने बताया कि 'अंडर-19 वर्ग में देश के नंबर 1 पोजीशन पर पहुंचकर बहुत खुशी है पर आगे सीनियर लेवल में भी वे बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं.'

देश का नाम करूंगा रोशन: ईशान भटनागर

उन्होंने अपनी जीत और अब तक के सफर का सारा श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच पवन मलिक और पुलेला गोपीचंद को दिया है. इसके साथ ही ईशान भटनागर ने ये भी बताया कि 'आगे चलकर वह कोशिश करेंगे कि विदेश में जाकर भी अपने देश का नाम रोशन करें.'



Last Updated : Jan 25, 2020, 2:06 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details