आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल आज कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को दे सकता है मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को अपनी बैठक में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को मंजूरी दे सकता है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 -25 नवंबर को UP की यात्रा पर रहेंगेराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind) दो दिवसीय यात्रा पर यूपी जाएंगे. राष्ट्रपति 24 से 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के कानपुर की यात्रा पर रहेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 -25 नवंबर को UP की यात्रा पर रहेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind) दो दिवसीय यात्रा पर यूपी जाएंगे. राष्ट्रपति 24 से 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के कानपुर की यात्रा पर रहेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
3. Mamata Delhi Visit: पीएम से मुलाकात करेंगी दीदी, 'त्रिपुरा हिंसा' पर चर्चा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दिल्ली दौरा (Mamata Delhi Visit) कर रही हैं. ममता पीएम मोदी से मुलाकात (Mamata PM Modi Meeting) करेंगी. प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान ममता त्रिपुरा (Mamata Modi Meet Tripura Issue) और बीएसएफ के क्षेत्राधिकार (Mamata BSF Jurisdiction) विस्तार का मुद्दा उठाएंगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
चिटफंड में डूबे रकम की वापसी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य, राशि वापस मिलने से निवेशकों में खुशी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में चिटफंड के शिकार निवेशकों की खातों में 2 करोड़ 46 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए. यह चिटफंड कंपनियों के कुर्क की गई संपत्ति (Kurak Property Of Chatfund) की नीलामी से प्राप्त राशि थी. जिसे सीएम ने हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर (Transferred To Investors Account) करवाए.
बाहरी धान न आने पाए छत्तीसगढ़ इसलिए सीमा पर टीम तैनात, ताकि हमारे किसानों को हो ज्यादा फायदा: सीएम बघेल
धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ में सियासत थमती नजर नहीं आ रही है. एक बार फिर से धान खरीद के मामले पर कांग्रेस और भाजपा के बीच ठन गई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि राज्यों को बारदाने उपलब्ध कराना केंद्र सरकार का काम नहीं है. जबकि सीएम बघेल ने उनपर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके अल्प ज्ञान पर सीएम को तरस आता है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. मनीष तिवारी ने नई किताब में 26/11 हमले को लेकर मनमोहन सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी नई किताब में 26/11 आतंकी हमले को लेकर मनमोहन सरकार पर सवाल उठाए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि अगर किसी देश (पाकिस्तान) को बेगुनाह लोगों के नरसंहार पर कोई खेद नहीं तो संयम ताकत की पहचान नहीं है, बल्कि कमजोरी की निशानी है. 26/11 एक मौका था जब शब्दों से ज्यादा जवाबी कार्रवाई दिखनी चाहिए थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. Vodafone आइडिया के ग्राहकों को झटका, 25% तक बढ़ाया टैरिफ
वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं की दरों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. बता दें कि एयरटेल ने शुरुआती स्तर के वॉयस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
3. गलवान के हीरो कर्नल संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित
राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गलवान हिंसा के दौरान शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. वहीं, गलवान संघर्ष में शहीद हुए नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन को मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
3. अभिनंदन के सम्मानित होने पर पाक को लगी मिर्ची, F-16 विमान को मार गिराने को बताया 'आधारहीन'
बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को अदम्य शौर्य और साहस के लिए सोमवार को वीर चक्र से सम्मानित किया. वर्धमान को सम्मानित होने पर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है. जिसके बाद से पाकिस्तान अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. दरअसल, पाकिस्तान ने भारत के इस रुख को 'निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया कि फरवरी 2019 में हवाई झड़प के दौरान एक भारतीय पायलट ने एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
4. त्रिपुरा हिंसा : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने कहा- चुनाव टालने के पक्ष में नहीं
सुप्रीम कोर्ट में त्रिपुरा हिंसा मामले पर सुनवाई हुई. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ में TMC की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान उम्मीदवारों की सुरक्षा पर सवालों को लेकर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कई अहम टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि डीजीपी और आईजी यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएंगे कि चुनाव प्रक्रिया मतगणना तक बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
5. भारत-अमेरिका-चीन निकालेंगे रिजर्व तेल, कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
ओपेक देशों की मनमानी से निपटने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी देश भारत, जापान, दक्षिण कोरिया ने अपने रणनीतिक रिजर्व से पेट्रोल निकालने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि इसके बाद ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी आएगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
6. केंद्र ने राज्यों को कर हस्तांतरण के तौर पर 2 किस्तों में 95,082 करोड़ रुपये जारी किए
केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों (Union taxes)में से 28 राज्यों को 95,082 करोड़ रुपये जारी किए हैं. यूपी को सबसे ज्यादा रकम 17056.66 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इसके बाद बिहार का नंबर आता है, जिसे 9563.30 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. वरिष्ठ वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट.
7. मोदी-योगी की तस्वीर के बाद संगठन ने भी लगाया जोर, यूपी चुनाव में हर ओर रहेगा योगी-योगी का शोर
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल (A picture viral on social media) हुई जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना हाथ रखा है. इस तस्वीर ने यूपी चुनाव की दशा- दिशा तय कर दी है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.
8. करतारपुर कॉरिडोर: विभाजन के समय बिछड़े दोस्त 74 साल बाद मिले, अदा किया सरकारों का शुक्रिया
1947 में बंटवारे के दौरान अलग हुए दोस्तों ने कभी सोचा नहीं था कि वह फिर मिल सकेंगे. 74 साल बाद दो दोस्तों के मिलने की कहानी (story of two friends meeting) विस्तार से पढ़िए.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
9. IND vs NZ, 1st Test: केएल राहुल पहले टेस्ट से हुए बाहर, सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया
भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
10. अमृतसर पहुंचे केजरीवाल ने की सिद्धू की तारीफ, बताया जनता का हितैषी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एक तरफ अध्यापकों के पद खाली हैं और दूसरी तरफ अध्यापक बेरोजगार घूम रहे हैं. पंजाब में सरकार बनते ही हम परीक्षा करवाकर इन सारे पदों को भरेंगे जिससे अध्यापकों को रोजगार और बच्चों को शिक्षक मिल सके. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर