ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले के वादी जितेंद्र विसेन मुकदमा वापस लेंगे, महिला वादी बोलीं-मरते दम तक लड़ेंगी
ज्ञानवापी परिसर के श्रृंगार गौरी दर्शन पूजन को लेकर विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने ऐलान किया कि वह मंदिर पक्ष की ओर से दायर की गई याचिका वापस लेंगे. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Navneet Rana: मीडिया में नवनीत राणा की बयानबाजी से उद्धव सरकार नाराज, कर सकती है अपील
महाराष्ट्र में अमरावती से सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से बाहर निकलते ही नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है. हालांकि कोर्ट ने जमानत देते वक्त राणे दंपति से मीडिया में बयानबाजी न करने का निर्देश दिया था. अब उद्धव सरकार राणा के खिलाफ अपील कर सकती है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
राज ठाकरे के बाद आदित्य ठाकरे भी जाएंगे अयोध्या, पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर साध रहे निशाना
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे 10 जून को अयोध्या जाएंगे. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. आदित्य महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री भी हैं. उनकी यात्रा से ठीक पांच दिन पहले, यानी पांच जून को, आदित्य के चाचा राज ठाकरे भी अयोध्या जा रहे हैं. दोनों नेताओं के पोस्टर अभी से ही दिखने लगे हैं. इन पोस्टरों पर एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि आदित्य की यात्रा राजनीतिक नहीं है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
शाह का बंगाल दौरा : भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा, राज्य यूनिट को एग्रेसिव रहने का संदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प.बंगाल दौरा भाजपा के लिए कितना मुफीद रहा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इसके बावजूद, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि शाह ने बहुत हद तक पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. पार्टी अंदरूनी कलह से गुजर रही है. शाह ने उसे भी थामने की कोशिश की. सूत्र बताते हैं कि शाह ने यह साफ कर दिया है कि राज्य इकाई को राजनीतिक लड़ाई मुखरता से लड़नी होगी और इसके लिए केंद्र से जो भी जरूरत होगी, वह करेंगे, लेकिन अनुच्छेत 356 का इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि इससे टीएमसी के प्रति और अधिक सहानुभूति बढ़ेगी. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के स्कूल पर रूस की बमबारी, दर्जनों के मारे जाने की आशंका
यूक्रेन के स्कूल में रूसी गोला गिरने से दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है. जानकारी के अनुसार रूसी बमवर्षकों ने रविवार को तहखाने में लगभग 90 लोगों को शरण देने वाले एक स्कूल को नष्ट कर दिया, जिसके बाद दर्जनों यूक्रेनियाई लोगों के मारे जाने की आशंका है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.