राहुल गांधी ने KCR पर मढ़ा करप्शन का आरोप, टीआरएस से चुनावी गठबंधन को किया खारिज
भीषण गर्मी में राष्ट्रीय दलों के केंद्रीय नेताओं के दौरे से तेलंगाना का राजनीतिक तापमान भी गरमाने लगा है. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के बाद शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे. हनमकोंडा आर्ट कॉलेज का मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने टीआरएस सरकार पर करप्शन का आरोप लगाया. टीआरएस से गठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि तेलंगाना के साथ धोखा करने और चोरी करने वालों के साथ कांग्रेस कभी हाथ नहीं मिलाएगी.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
नक्सलियों ने भूपेश बघेल के वार्ता की पेशकश को सशर्त किया स्वीकार
Naxalite Ready to talks with Bhupesh Baghel: दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें भूपेश बघेल के बातचीत के न्योते को सशर्त स्वीकार करने की बात लिखी गई है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
तेजिंदर बग्गा गिरफ्तारी केस: तीनों पक्षों ने फाइल किया एफिडेविट, कोर्ट में आज सुनवाई
बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के मामले (tejinder bagga arrest case) में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. शुक्रवार को सभी पक्षों (दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पुलिस) ने कोर्ट में एफिडेविट फाइल करवाया. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
भाजपा विधायक का दावा, '2500 करोड़ देने पर सीएम पद का दिया आश्वासन'
कर्नाटक के एक भाजपा विधायक ने ऐसा बयान दिया है, जिससे पार्टी की किरकिरी हो सकती है. विधायक ने दावा किया कि दिल्ली से उन्हें एक फोन आया था, जिसमें उनसे 2500 करोड़ रुपये मांगे गए, बदले में मुख्यमंत्री पद देने का आश्वासन दिया गया है. विधायक के बयान पर कांग्रेस ने जांच की मांग की है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पेयरिंग रैक के देरी से पहुंचने के कारण कई ट्रेनें लेट से होगी रवाना
छत्तीसगढ़ में इन दिनों गाड़ियों के रद्द होने के साथ ही लेट से गाड़ियां चलने का सिलसिला जारी है. इस बीच 6 और 7 मई को पेयरिंग रैक के लेट से पहुंचने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुछ और गाड़ियों का परिचालन स्टेशन से ही देरी से किया जा रहा (Many trains will leave late due to late arrival of pairing rack ) है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.