आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. मोदी आज मध्य प्रदेश में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को मध्य प्रदेश के अपने दौरे के दौरान पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
2. सीतारमण की आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्रियों के साथ बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में सुधार केंद्रित कारोबारी माहौल बनाने और निवेश को आकर्षित करने के तरीकों पर चर्चा होगी, जिससे देश की वृद्धि को प्रोत्साहन दिया जा सके. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
3. खाद्य मंत्रालय 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत कल से कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत पूरे भारत में विशेष कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन करेगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
3. पीएम मोदी बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे
भारत सरकार ने घोषणा की है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर, 2021 को सुबह 9:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप: क्रिकेट जगत को मिला नया चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया ने दी न्यूजीलैंड को मात
दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 वर्ल्डकप चैंपियन बना है. ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिशेल मार्श ने 77 रनों की पारी खेल अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियम्सन ने 85 रनों की पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर
2. पीएम मोदी ने त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त ट्रांसफर की. लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
3. पाक को रक्षा मंत्री का सख्त संदेश, कहा- सशस्त्र बलों के हाथ नहीं बांधेगी भारत सरकार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर हमला बोला है. राजनाथ ने कहा है कि हमारा एक और पड़ोसी है. आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं, इसका नाम लेने की जरूरत नहीं है. इस देश ने सबके साथ मनमानी करने का मन बना लिया है. कई देशों ने इसका विरोध नहीं किया जैसा उन्हें करना चाहिए था. राजनाथ ने कहा कि सरकार हर समय सशस्त्र बलों के साथ खड़ी रहेगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर