21वीं बार जम्मू-कश्मीर जाने वाले हैं नरेंद्र मोदी, जानिए खास क्यों है प्रधानमंत्री का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल 2022 को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे. इस दौरे के साथ वह भारत के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे, जिन्होंने 1980 के बाद अपने कार्यकाल में राज्य का 21 बार दौरा किया है. पीएम का यह दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है कि धारा-370 हटने के बाद से वह पहली बार जम्मू-कश्मीर में किसी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट : पीएम मोदी नहीं होंगे शामिल, टीएमसी बिफरी
प.बंगाल में बुधवार से बिजनेस समिट हो रहा है. लेकिन इस कार्यक्रम में पीएम मोदी नहीं जाएंगे. पीएम अभी गुजरात दौरे पर हैं. टीएमसी ने पीएम के रूख की आलोचना की है. टीएमसी ने दावा किया कि ममता ने उन्हें आमंत्रित किया था, इसके बावजूद उन्होंने आना मुनासिब नहीं समझा. दूसरी ओर भाजपा ने दावा किया है कि ममता ने पीएम मोदी को औपचारिक निमंत्रण भेजा ही नहीं था. Bengal global business summit 2022.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
GCTM Gujarat : दुनिया के पहले पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र का शिलान्यास, पीएम ने दिए पांच लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र की आधारशिला रखी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, सरकार की यह सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कुपोषण से निजात पाने के लिए मोटे अनाज यानी मिलेट (millet) के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने इस मौके पर जीसीटीएम के लिए पांच लक्ष्य भी तय किए. उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में रिसर्च और फंडिंग को बढ़ावा देना चाहिए. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जहांगीरपुरी हिंसा : पांच आरोपियों पर लगाया गया NSA
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले (Jahangirpuri violence case) में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है (National Security Act on five accused). पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हार पर 'मंथन' जीत का 'चिंतन' करने जुटेंगे कांग्रेसी दिग्गज, उदयपुर होगा 'डेस्टीनेशन'
पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने मे जुटी है. पार्टी, नई चुनौतियों से निपटने और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए 13 से 15 मई के बीच राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन करेगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें